मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं . इसकी घोषणा उन्होने खुद अपने सोशल मीडिया पर किया है. बता दें 'टैक्स्ट फॉर यू' नाम की इस फिल्म में प्रियंका, स्ट्रॉसे, सैम ह्यूगन, सेलीन डायोन जैसे हॉलीवुड स्टार्स के साथ नज़र आएंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, "शानदार लोगों के साथ शानदार मूवी शुरू करने के लिए बेहद एक्साइडेट हूं. जिम स्ट्रॉसे, सैम ह्यूगन, सेलीन डायोन. यह मेरा सौभाग्य है.
जानकारी के अनुसार, यह जर्मन फिल्म 'टैक्स्ट फॉर यू' की रीमेक है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह सोफी क्रैमर के नॉवेल पर आधारित है.
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मंगेतर को खोने के बाद, उसके पुराने मोबाइल नंबर पर रोमांटिक टेक्स्ट भेजना शुरू कर देती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह पता चलता है कि फोन नंबर किसी दूसरे आदमी के पास होता है जो खुद भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहा होता है. फिल्म फिर नई कहानी के साथ आगे बढ़ती है
मालूम हो कि प्रियंका जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में भी दिखाई देंगी. हाल ही में प्रियंका ने अपनी आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' से अपने कैरेक्टर पिंकी का फर्स्ट लुक साझा किया था. अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने अपने इस किरदार के बारे में विस्तार से बताया था.
पढ़ें : मालवी मल्होत्रा पर हमले को लेकर कंगना का रिएक्शन, बोलीं- 'फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई'
वहीं बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम और रोहित शराफ ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
इनपुट- एएनआई