बोकारो: गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान सीएम रघुवर दास भी शामिल रहे. सीएम ने जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जेएमएम को झारखंड मुद्रा मोचन मोर्चा कहा.
सीएम ने कहा कि पिछले 40 साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केवल और केवल राज्य को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है. इस पार्टी को सूबे के विकास से कोई लेना देना नहीं है. पिछले 4 दिनों से राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाले जय प्रकाश पटेल आज खुलकर सामने आए और जेएमएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जेएमएम को सोरन एंड कंपनी बताया.
कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही जेएमएम के बागी जय प्रकाश पटेल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इससे उत्साहित जय प्रकाश पटेल ने भी जमकर जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए का समर्थन इसलिए कर रहे हैं ताकि इस ठगबंधन से देश को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश के साथ अब जयप्रकाश भी आ गया है.
Intro:बोकारो में आज चंद्र प्रकाश चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। रघुवर दास ने जेएमएम को एक नया नाम दिया। उन्होंने कहा जेएमएम का मतलब है झारखंड मुद्रा मोचन मोर्चा। सीएम बोकारो के जैनामोड़ के बांध डीह फुटबॉल मैदान में नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि पिछले 40 साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केवल और केवल राज्य को लूटने का काम किया है।उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है।इस पार्टी को सूबे के विकास से कोई लेना देना नहीं है।एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास के साथ झारखंड बीजेपी प्रभारी मंगल पांडे और जेएमएम से बागी हुए जय प्रकाश पटेल भी पहुंचे थे। पिछले 4 दिनों से राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाले जय प्रकाश पटेल आज खुलकर सामने आए और जेएमएम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जेएमएम को सोरन एंड कंपनी बताया। कार्यक्रम में झारखंड बीजेपी प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे निर्वात मान सांसद रविंद्र पांडे झारखंड सरकार के मंत्री अमर बावरी। बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो गिरीडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, रामचंद्र सहिस, जानकी यादव, लालचंद महतो पूर्व मंत्री उमाकांत रजक समेत और अधिकारी से नेता बने लंबोदर महतो समेत गिरिडीह बोकारो धनबाद के बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही जेएमएम के बागी जय प्रकाश पटेल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इससे उत्साहित जय प्रकाश पटेल ने भी जमकर जेएमएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा एनडीए का समर्थन इसलिए कर रहे हैं ताकि इस ठग बंधन से देश को बचाया जा सके। उन्होंने कहा चंद्र प्रकाश के साथ अब जयप्रकाश भी आ गया है इसलिए उनके जय होने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रूम हजारीबाग के प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा इस बार बीजेपी एनडीए गठबंधन सूबे के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा हजारीबाग और गिरिडीह के प्रत्याशी के बीच एक रेस है कि कौन सबसे ज्यादा वोटों से जीतता है कार्यक्रम स्थल पर बारिश के बावजूद भारी संख्या में लोग पहुंचे थे
Body:रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखंड
Conclusion:जय प्रकाश पटेल, जेएमएम बागी विधायक