ETV Bharat / elections

जयंत ने जिता पार्टी का दिल, दिलाई हजारीबाग लोकसभा सीट पर जीत - झारखंड न्यूज

हजारीबाग लोकसभा सीट पर जयंत सिन्हा ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के गोपाल साहू को हराया. जयंत सिन्हा लगातार दूसरी बार हजारीबाग सीट पर जीत दर्ज की है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 23, 2019, 11:02 PM IST

रांची/हैदराबाद: हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू को हराया.


जयंत सिन्हा सक्रिय राजनीति में काफी नए हैं. 2014 में वो पहली दफा लोकसभा चुनाव लड़े और जीतकर लोकसभा पहुंचे. जहां उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया. जयंत सिन्हा पूर्व विदेश और वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं. उनका जन्म 21 अप्रैल 1963 में गिरिडीह में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पटना और दिल्ली से की. उसके बाद उन्होंने आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. उसके बाद उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मैकिंसे एंड कंपनी के बोस्टन और दिल्ली ऑफिस में एक पार्टनर के रुप में काम किया. इसके अलावे उन्होंने कई कंपनियों के बोर्ड मेम्बर के रुप में भी काम किया. वाजपेयी सरकार के दौरान निवेश फंड प्रबंधक और प्रबंधन सलाहकार के रूप में उन्होंने काम किया. मोर्टेज इंटरेस्ट टैक्स में कटौती और आईटी रिटर्न भरने के लिये सरल फॉर्म और कर अनुपालन में सुधार करने, आदि जैसी कई नई पहलों पर उन्होंने नीतिगत जानकारी प्रदान की.

साल 2014 में वो हजारीबाग से चुनाव जीतकर16वीं लोकसभा में सांसद बने. मोदी सरकार में उन्हें पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. जुलाई 2016 में उन्हें नागर विमानन विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया. उनके बेहतर काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एकबार फिर से हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र
हजारीबाग झारखंड की 14 वीं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. जो दो जिलों रामगढ़ और हजारीबाग को मिलाकर बना है. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र बरही, हजारीबाग, मांडू, बड़कागांव, रामगढ़ आते हैं.

हजारीबाग से अब तक के सांसद

  • 1957 ललिता राज्य लक्ष्मी सीएनएसपी जनता पार्टी
  • 1962 बसंत नारायण सिंह स्वतंत्र पार्टी
  • 1967 बसंत नारायण सिंह निर्दलीय
  • 1968 मोहन सिंह ओबेरॉय कांग्रेस
  • 19 71 दामोदर पांडेय कांग्रेस
  • 1977 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
  • 1980 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
  • 1984 दामोदर पांडेय कांग्रेस
  • 1989 यदुनाथ पांडेय बीजेपी
  • 1991 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
  • 1996 महावीर लाल विश्वकर्मा बीजेपी
  • 1998 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 1999 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 2004 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
  • 2009 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 2014 जयंत सिन्हा बीजेपी

रांची/हैदराबाद: हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू को हराया.


जयंत सिन्हा सक्रिय राजनीति में काफी नए हैं. 2014 में वो पहली दफा लोकसभा चुनाव लड़े और जीतकर लोकसभा पहुंचे. जहां उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया. जयंत सिन्हा पूर्व विदेश और वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं. उनका जन्म 21 अप्रैल 1963 में गिरिडीह में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पटना और दिल्ली से की. उसके बाद उन्होंने आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. उसके बाद उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मैकिंसे एंड कंपनी के बोस्टन और दिल्ली ऑफिस में एक पार्टनर के रुप में काम किया. इसके अलावे उन्होंने कई कंपनियों के बोर्ड मेम्बर के रुप में भी काम किया. वाजपेयी सरकार के दौरान निवेश फंड प्रबंधक और प्रबंधन सलाहकार के रूप में उन्होंने काम किया. मोर्टेज इंटरेस्ट टैक्स में कटौती और आईटी रिटर्न भरने के लिये सरल फॉर्म और कर अनुपालन में सुधार करने, आदि जैसी कई नई पहलों पर उन्होंने नीतिगत जानकारी प्रदान की.

साल 2014 में वो हजारीबाग से चुनाव जीतकर16वीं लोकसभा में सांसद बने. मोदी सरकार में उन्हें पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. जुलाई 2016 में उन्हें नागर विमानन विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया. उनके बेहतर काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एकबार फिर से हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र
हजारीबाग झारखंड की 14 वीं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. जो दो जिलों रामगढ़ और हजारीबाग को मिलाकर बना है. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र बरही, हजारीबाग, मांडू, बड़कागांव, रामगढ़ आते हैं.

हजारीबाग से अब तक के सांसद

  • 1957 ललिता राज्य लक्ष्मी सीएनएसपी जनता पार्टी
  • 1962 बसंत नारायण सिंह स्वतंत्र पार्टी
  • 1967 बसंत नारायण सिंह निर्दलीय
  • 1968 मोहन सिंह ओबेरॉय कांग्रेस
  • 19 71 दामोदर पांडेय कांग्रेस
  • 1977 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
  • 1980 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
  • 1984 दामोदर पांडेय कांग्रेस
  • 1989 यदुनाथ पांडेय बीजेपी
  • 1991 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
  • 1996 महावीर लाल विश्वकर्मा बीजेपी
  • 1998 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 1999 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 2004 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
  • 2009 यशवंत सिन्हा बीजेपी
  • 2014 जयंत सिन्हा बीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.