पलामूः जिला का एक ऐसा इलाका जहां माओवादी जन अदालत लगाते थे और अपनी ओर से फरमान को जारी किया करते थे. आज उसी स्थान पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम में ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया है और उनकी समस्याओं को सुना.
पलामू के पाटन प्रखंड के चेतमा में मंगलवार को झारखंड सरकार के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने भाग लिया.
चेतमा का इलाका नक्सलियों का गढ़ है. 2018 में चेतमा में तत्कालीन विधायक सह वर्तमान मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पिकेट के निर्माण में भूमिका निभाई थी. 2018 में पिकेट बनने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दूसरी आजादी मिली है.
हेमंत सरकार सुदूरवर्ती इलाकों के विकास के लिए संकल्पित
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सुदरवर्ती इलाकों के विकास के लिए संकल्पित है. पिकेट की स्थापना से इलाके में नक्सली गतिविधि कमजोर हुई हैं. नक्सलियों के कारण यह इलाका विकास से महरूम रहा था, अब इलाके में बदलाव हो रहा है. मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों को डाकिया योजना के तहत राशन नहीं मिलने पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसी स्थिति में एमओ के रहने का औचित्य नही है. ग्रामीणों के इलाज में मदद पहुंचाने के लिए पिकेट में एक एंबुलेंस तौनत किया जाएगा. यहां बेहतर रोड एवं अन्य सरकारी योजनाओं की पहुंच के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
अगले कुछ वर्ष पिकेट की है जरूरत, जरूरत पड़ी तो लिखेंगे पत्र
पलामू से भाजपा सांसद विष्णुदयाल राम ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके में सुरक्षा बलों के लिए पहुंच भी एक बड़ी चुनौती थी लेकिन अब हालात बदल गए है. फिलहाल कई इलाकों में पिकेट की अभी-भी जरूरत है. पलामू नक्सल मुक्त हो गया है लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी एक दो वर्ष और पिकेट रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट को जोड़ने वाले रोड बन जाए तो काफी राहत होगी. सरकार रोड बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है.
![MP and Minister participated in Samvad program in Chetma, Naxal affected village in Patan of Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2025/jh-pal-03-minister-pkg-7203481_14012025171457_1401f_1736855097_280.jpg)
पिकेटों में लगाया जाएगा स्पेशल कैंप
पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पिकेटों के माध्यम से जनता के समस्याओं का समाधान हो रहा है. डीसी ने कहा कि प्रत्येक महीने सभी पिकेट में एक स्पेशल कैंप लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पिकेट के माध्यम से सुरक्षित माहौल तैयार हुआ है और लोग भय मुक्त होकर जी रहे है.
इस संवाद कार्यक्रम में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना. संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के समस्याओं का मंत्री ने निराकरण किया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच कई सरकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें- एक ऐसा हेलीपैड, जो नक्सलियों के लिए काल और झारखंड पुलिस के लिए साबित हुआ वरदान!
इसे भी पढ़ें- नक्सली के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले चार पुलिस पिकेट क्लोज, ग्रामीणों ने किया विरोध - Police picket closed
इसे भी पढ़ें- पलामू-गढ़वा से CRPF होगा क्लोज! बूढ़ा पहाड़ में एक बटालियन मणिपुर भेजने की तैयारी, सांसद लिखेंगे पत्र - CRPF removal in Palamu