ETV Bharat / city

15 मई तक आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल, बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना - रांची मौसम समाचार

रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में मौसम में बदलाव के कारण 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी रोज होने के आसार हैं.

आंशिक बादल
आंशिक बादल
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:30 PM IST

रांची: राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश पिछले कई दिनों से लगातार हो रही है. सुबह जहां एक तरफ तेज धूप रहती है. वहीं, दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छा जाते हैं और शाम होते-होते बारिश भी शुरू हो जाती है. मौसम में बदलाव के कारण 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी रोज होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बारिश और वज्रपात के आसार, 14 मई से आसमान साफ रहने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी रांची और आसपास के जिले में बारिश होगी. 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि रांची सहित झारखंड के कई जिले गुमला, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है, साथ ही सतर्क और सावधान रहने को कहा है. वहीं, सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. वहीं, किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि किसान अपने खेत में ना जाएं, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक टर्फ लाइन पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है. इसका विस्तार हिमालय की तराई वाले इलाके से लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से होते हुए बंगाल तक है. राज्य में इसका असर 15 मई तक देखने को मिल सकता है.

रांची: राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश पिछले कई दिनों से लगातार हो रही है. सुबह जहां एक तरफ तेज धूप रहती है. वहीं, दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छा जाते हैं और शाम होते-होते बारिश भी शुरू हो जाती है. मौसम में बदलाव के कारण 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी रोज होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बारिश और वज्रपात के आसार, 14 मई से आसमान साफ रहने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी रांची और आसपास के जिले में बारिश होगी. 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि रांची सहित झारखंड के कई जिले गुमला, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है, साथ ही सतर्क और सावधान रहने को कहा है. वहीं, सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. वहीं, किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि किसान अपने खेत में ना जाएं, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक टर्फ लाइन पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है. इसका विस्तार हिमालय की तराई वाले इलाके से लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से होते हुए बंगाल तक है. राज्य में इसका असर 15 मई तक देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.