ETV Bharat / city

TOP10@7PM: बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - शेख हसीना का दौरा

15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला, बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त, बूढ़ा पहाड़ छोड़ कर भागे माओवादी, एक दशक तक रहा आतंक का केंद्र बिंदु, डायन हत्या मामला: 9 नामजद सहित 15 गिरफ्तार, तीन महिलाओं की मिली थी लाश, Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार, शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 8:58 PM IST

  • 15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला

पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. पिछले 15 दिनों में राज्य में चार लव जिहाद के मामले (Love Jihad Case in Jharkhand) सामने आए हैं. इसे लकेर बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

  • बूढ़ा पहाड़ छोड़ कर भागे माओवादी, एक दशक तक रहा आतंक का केंद्र बिंदु

पिछले एक दशक से बूढ़ा पहाड़ माओवादी के आतंक का केंद्र बिंदु बना हुआ था. यहां पिछले 15 दिनों से सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. बढ़ते दबाव को देखते हुए इस पूरे इलाके को छोड़कर माओवादी फरार हो गए हैं (Maoist have fled from buddha pahad area).

  • डायन हत्या मामला: 9 नामजद सहित 15 गिरफ्तार, तीन महिलाओं की मिली थी लाश

रांची के सोनाहातू में डायन के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या मामले (Three women murdered in name of witch) में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार

धनबाद में निजी फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ हो गयी (Dhanbad Police Encounter) है. जिसमें एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं इस कार्रवाई में दो अपराधी दबोचे गए हैं. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र (Bank Mor Police Station) में गुरुद्वारा के पास की ये घटना है.

  • शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

  • Sonahatu Triple Murder: बेटे का आरोप- रात में मां बन जाती थी नागिन, गांव वालों को बनाती थी शिकार

रांची के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर केस (Sonahatu Triple Murder) में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी तेज गति से काम कर रही है. लेकिन इसमें एक चौंकाने वाली सामने आई है. जिसमें आरोपी पुत्र ने अपनी मां पर ही आरोप लगाते हुए कहा है (Son accuses mother) कि उसकी मां रात में नागिन बन जाती थी और गांव वालों को अपना शिकार बनाती थी.

  • प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है करम पर्व, धूमधाम से मनाते हैं आदिवासी समाज के लोग

रांचीः झारखंड में प्रकृति पर्व करम धूमधाम से मनाया जा रहा(karam festival in jharkhand) है. भादो एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष रूप से आदिवासी समाज के लो मनाते हैं. करम पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध का रिम्स पर असर, ऑक्सिजनेटर की सप्लाई ठप होने से रिम्स में ऑपरेशन और जांच बंद

रिम्स में ऑक्सिजनेटर की सप्लाई ठप हो गई है, जिससे कई तरह के ऑपरेशन और जांच नहीं हो पा रही हैं. रिम्स अधीक्षक ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को वास्तविकता से अवगत करा दिया है. शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

  • 15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला

पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. पिछले 15 दिनों में राज्य में चार लव जिहाद के मामले (Love Jihad Case in Jharkhand) सामने आए हैं. इसे लकेर बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

  • बूढ़ा पहाड़ छोड़ कर भागे माओवादी, एक दशक तक रहा आतंक का केंद्र बिंदु

पिछले एक दशक से बूढ़ा पहाड़ माओवादी के आतंक का केंद्र बिंदु बना हुआ था. यहां पिछले 15 दिनों से सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. बढ़ते दबाव को देखते हुए इस पूरे इलाके को छोड़कर माओवादी फरार हो गए हैं (Maoist have fled from buddha pahad area).

  • डायन हत्या मामला: 9 नामजद सहित 15 गिरफ्तार, तीन महिलाओं की मिली थी लाश

रांची के सोनाहातू में डायन के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या मामले (Three women murdered in name of witch) में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार

धनबाद में निजी फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ हो गयी (Dhanbad Police Encounter) है. जिसमें एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं इस कार्रवाई में दो अपराधी दबोचे गए हैं. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र (Bank Mor Police Station) में गुरुद्वारा के पास की ये घटना है.

  • शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

  • बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त

सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.

  • Sonahatu Triple Murder: बेटे का आरोप- रात में मां बन जाती थी नागिन, गांव वालों को बनाती थी शिकार

रांची के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर केस (Sonahatu Triple Murder) में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी तेज गति से काम कर रही है. लेकिन इसमें एक चौंकाने वाली सामने आई है. जिसमें आरोपी पुत्र ने अपनी मां पर ही आरोप लगाते हुए कहा है (Son accuses mother) कि उसकी मां रात में नागिन बन जाती थी और गांव वालों को अपना शिकार बनाती थी.

  • प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है करम पर्व, धूमधाम से मनाते हैं आदिवासी समाज के लोग

रांचीः झारखंड में प्रकृति पर्व करम धूमधाम से मनाया जा रहा(karam festival in jharkhand) है. भादो एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष रूप से आदिवासी समाज के लो मनाते हैं. करम पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध का रिम्स पर असर, ऑक्सिजनेटर की सप्लाई ठप होने से रिम्स में ऑपरेशन और जांच बंद

रिम्स में ऑक्सिजनेटर की सप्लाई ठप हो गई है, जिससे कई तरह के ऑपरेशन और जांच नहीं हो पा रही हैं. रिम्स अधीक्षक ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को वास्तविकता से अवगत करा दिया है. शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.