ETV Bharat / city

Delivery Boy Murder Case: 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा, हत्या में शामिल तीनों अपराधी गिरफ्तार - रांची तीन अपराधी गिरफ्तार

रांची में डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. रांची में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

three-criminals-arrested-in-ranchi-involved-in-delivery-boy-murder-case
रांची में डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:28 PM IST

रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मनोहर की हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime In Ranchi: राजधानी में चाकूबाजी की दो वारदात, एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत, दूसरा युवक रिम्स में भर्ती

रांची तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये तीनों वही हैं जिन्होंने डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की हत्या की थी. पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को हत्या के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार मात्र 900 रुपये लूटने के लिए तीनों अपराधियों ने मनोहर को मार डाला. गिरफ्तार अपराधियों ने ये खुलासा किया है कि वो लोग नशे के आदी हैं. अगर उन्हें ब्राउन शुगर रोज नहीं मिले तो वह पागल की तरह हो जाते हैं.

क्या हुआ था वारदात की सुबह

गुरुवार की सुबह उनके पास ब्राउन शुगर खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसी वजह से वो किसी से पैसे लूटने की फिराक में थे. सुबह के समय में मनोहर सामान की डिलीवरी करने के लिए निवारणपुर वाले इलाके में गया हुआ था. जिसे देखकर तीनों ने उसे लूटने का मन बना लिया. लेकिन मनोहर ने अपराधियों का विरोध कर दिया. जिसके बाद उन अपराधियों ने मनोहर को चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गए. मनोहर के साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गयी.

डोरंडा थाना में चल रही पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में चाकू लेकर भाग रहे एक अपराधी की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों अपराधियों से रांची का डोरंडा थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और अधिक जानकारी दे सकती है.

रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मनोहर की हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime In Ranchi: राजधानी में चाकूबाजी की दो वारदात, एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत, दूसरा युवक रिम्स में भर्ती

रांची तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये तीनों वही हैं जिन्होंने डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की हत्या की थी. पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को हत्या के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार मात्र 900 रुपये लूटने के लिए तीनों अपराधियों ने मनोहर को मार डाला. गिरफ्तार अपराधियों ने ये खुलासा किया है कि वो लोग नशे के आदी हैं. अगर उन्हें ब्राउन शुगर रोज नहीं मिले तो वह पागल की तरह हो जाते हैं.

क्या हुआ था वारदात की सुबह

गुरुवार की सुबह उनके पास ब्राउन शुगर खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसी वजह से वो किसी से पैसे लूटने की फिराक में थे. सुबह के समय में मनोहर सामान की डिलीवरी करने के लिए निवारणपुर वाले इलाके में गया हुआ था. जिसे देखकर तीनों ने उसे लूटने का मन बना लिया. लेकिन मनोहर ने अपराधियों का विरोध कर दिया. जिसके बाद उन अपराधियों ने मनोहर को चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गए. मनोहर के साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गयी.

डोरंडा थाना में चल रही पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में चाकू लेकर भाग रहे एक अपराधी की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों अपराधियों से रांची का डोरंडा थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और अधिक जानकारी दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.