नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे RPN सिंह के BJP में जाने से झारखंड सरकार एवं झारखंड कांग्रेस संगठन पर कोई असर नहीं होगा. कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं टूटेगा. संगठन से कोई नेता छोड़कर नहीं जाएंगे. झारखंड में महागठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
ये भी पढ़ेंः RPN के बीजेपी में जाने पर बोले CONG MLA- झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश, जानिए किसने क्या कहा
राजेश ठाकुर ने कहा कि मैंने कल दिल्ली में राहुल गांधी से नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ मुलाकात की है. संगठन के मौजूदा स्थिति की जानकारी दी है. राहुल जी ने संगठन को और मजबूत बनाने को कहा. हम उस दिशा में काम करेंगे. ठाकुर ने दावा किया कि झारखंड कांग्रेस के सभी 18 विधायक एवं संगठन के सभी नेता एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं RPN सिंह का करीबी हूं. इस पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस के जितने भी प्रभारी रहे बीके हरिप्रसाद चाहे जो भी. सबका करीबी मैं रहा. शीर्ष नेतृत्व का भी करीबी हूं.
बता दें कि RPN सिंह के BJP में जाने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि झारखंड कांग्रेस के विधायक बगावत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार 18 में से 8-9 विधायक RPN के काफी करीबी हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. राहुल गांधी से उन्होंने मुलाकात की है. इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी थे. पार्टी में कोई टूट न हो जाए उसको लेकर आलाकमान पहले सावधान हो गया है. पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश में लग गया है. झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राजद गठबंधन की सरकार है.