ETV Bharat / city

अलर्ट मोड पर रांची जिला प्रशासन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित, रेल मंडल को विशेष निर्देश

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:30 PM IST

रांची जिला प्रशासन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गयी है. रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर टेस्टिंग को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित की गई है. इसके तहत रांची रेल मंडल में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Ranchi district administration on alert mode regarding Corona
थर्मल स्कैनिंग

रांची: जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर टेस्टिंग को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. इसी के तहत रांची रेल मंडल में भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से दी गई है. इसी के तहत रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग के लिए माइकिंग के जरिए भी यात्रियों को जानकारी और जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण

सुरक्षात्मक कदम उठा रही रेल मंडल

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर रांची रेल मंडल की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है और टेस्टिंग के लिए माइकिंग के जरिए यात्रियों को जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

सीपीआरओ ने दी जानकारी

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने पहले ही जानकारी दी थी कि रांची रेल मंडल में तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के बाद एक बार फिर रेल मंडल कमर कसते हुए रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरत रही है. वहीं, आरपीएफ की टीम भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल पहुंची गुमला, ओल्ड एज होम का किया उद्घाटन

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित की गई है. यह टीम सदर अस्पताल और संबंधित जिला अस्पताल को संपर्क साध कर वैसे यात्रियों को ट्रेस कर रही है और जानकारी दे रही है. पिछले दो दिनों में झारखंड में कोरोना का विस्फोट हुआ है और इसे देखते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ स्वास्थ विभाग पूरी तरह सतर्क है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से रांची हटिया रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है और इसे पालन करने की बात रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से की जा रही है.

रांची: जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर टेस्टिंग को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. इसी के तहत रांची रेल मंडल में भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से दी गई है. इसी के तहत रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग के लिए माइकिंग के जरिए भी यात्रियों को जानकारी और जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण

सुरक्षात्मक कदम उठा रही रेल मंडल

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर रांची रेल मंडल की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है और टेस्टिंग के लिए माइकिंग के जरिए यात्रियों को जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

सीपीआरओ ने दी जानकारी

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने पहले ही जानकारी दी थी कि रांची रेल मंडल में तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के बाद एक बार फिर रेल मंडल कमर कसते हुए रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरत रही है. वहीं, आरपीएफ की टीम भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल पहुंची गुमला, ओल्ड एज होम का किया उद्घाटन

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित की गई है. यह टीम सदर अस्पताल और संबंधित जिला अस्पताल को संपर्क साध कर वैसे यात्रियों को ट्रेस कर रही है और जानकारी दे रही है. पिछले दो दिनों में झारखंड में कोरोना का विस्फोट हुआ है और इसे देखते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ स्वास्थ विभाग पूरी तरह सतर्क है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से रांची हटिया रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है और इसे पालन करने की बात रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.