रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर आज झारखंड आ रहे हैं. इस दौरान गुमला, देवघर और रांची में उनका विशेष कार्यक्रम है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
29 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुमला में ट्राइबल सेंटर का निरिक्षण करेंगे. गुमला से फिर देवघर जाएंगे और बाबा भोले की पूजा-अर्चना करेंगे. महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रखा है.
ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण, सीएम रघुवर दास 5सौ किलोमीटर की यात्रा में करेंगे 40 जनसभा
वहीं 30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे.