रांची: झारखंड विधानसभा के नए भवन में फिलहाल बजट सत्र संचालित किया जा रहा है. ऐसे में यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग सदन की कार्रवाई देखने को आ रहे हैं. वहीं, युवा भी विधानसभा के नए परिसर का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां आने के बाद युवा यहां की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा सत्र में उठा कोरोना और ओलावृष्टि का मुद्दा, सत्ता पक्ष विधायक ने कहा- बंद हों प्रतिष्ठान
नए विधानसभा भवन में आने वाले युवाओं का कहना है कि झारखंड विधानसभा का नया भवन किसी धरोहर से कम नहीं है. अगर सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे तो यहां विधानसभा सत्र के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घूमने आ सकते हैं.
नए विधानसभा को लेकर वहां पहुंची छात्रा दिव्या ने कहा कि इस तरह का भवन कहीं नहीं है और यह लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. वहीं छात्रा प्रीति ने कहा कि उन्होंने पुराना विधानसभा भवन भी देखा है लेकिन नए विधानसभा भवन के आगे सबकुछ फीका है. यह पूरी तरह से पर्यटन स्थल की तरह है जहां आना बहुत ही सुखद है.