ETV Bharat / city

मॉर्निंग वॉक पर निकली मेडिकल की छात्रा का कुएं से मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - रांची में शव बरामद

रांची में मेडिकल की छात्रा का शव बरामद किया गया है. छात्रा अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर गई थी. इस दौरान यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर आगे की छानबीन में जुटी है.

Medical student dead body found
मेडिकल की छात्रा का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:01 AM IST

रांचीः जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक कुएं से मेडिकल की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. छात्रा की पहचान दिविता दिव्या के रूप में हुई है. वह हरमू इलाके की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अपराधी ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, राहगीर से बाइक लूटकर हुआ फरार

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय दिविता अपने घर से सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी. काफी देर तक भी जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया, लेकिन दिविता ने फोन रिसीव नहीं किया. इस बीच कुछ लोगों ने जानकारी दी कि संत फ्रांसिस स्कूल के पास एक कुएं में किसी लड़की का शव पड़ा हुआ है. शव पड़े होने की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आने पर जब शव को कुएं से निकाला गया तो वह दिविता का ही निकला. दिविता के माता और पिता दोनों आकाशवाणी में कार्यरत हैं. पिता चाईबासा में कार्यरत हैं, वहीं मां रांची आकाशवाणी में कार्यरत हैं. दिविता होमियोपैथी की पढ़ाई कर रही थी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक पर निकलते समय दिविता बिल्कुल ठीक थी. ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

रांचीः जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक कुएं से मेडिकल की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. छात्रा की पहचान दिविता दिव्या के रूप में हुई है. वह हरमू इलाके की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अपराधी ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, राहगीर से बाइक लूटकर हुआ फरार

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय दिविता अपने घर से सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी. काफी देर तक भी जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया, लेकिन दिविता ने फोन रिसीव नहीं किया. इस बीच कुछ लोगों ने जानकारी दी कि संत फ्रांसिस स्कूल के पास एक कुएं में किसी लड़की का शव पड़ा हुआ है. शव पड़े होने की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आने पर जब शव को कुएं से निकाला गया तो वह दिविता का ही निकला. दिविता के माता और पिता दोनों आकाशवाणी में कार्यरत हैं. पिता चाईबासा में कार्यरत हैं, वहीं मां रांची आकाशवाणी में कार्यरत हैं. दिविता होमियोपैथी की पढ़ाई कर रही थी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक पर निकलते समय दिविता बिल्कुल ठीक थी. ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.