रांचीः जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक कुएं से मेडिकल की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. छात्रा की पहचान दिविता दिव्या के रूप में हुई है. वह हरमू इलाके की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-रांचीः अपराधी ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, राहगीर से बाइक लूटकर हुआ फरार
मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय दिविता अपने घर से सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी. काफी देर तक भी जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया, लेकिन दिविता ने फोन रिसीव नहीं किया. इस बीच कुछ लोगों ने जानकारी दी कि संत फ्रांसिस स्कूल के पास एक कुएं में किसी लड़की का शव पड़ा हुआ है. शव पड़े होने की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आने पर जब शव को कुएं से निकाला गया तो वह दिविता का ही निकला. दिविता के माता और पिता दोनों आकाशवाणी में कार्यरत हैं. पिता चाईबासा में कार्यरत हैं, वहीं मां रांची आकाशवाणी में कार्यरत हैं. दिविता होमियोपैथी की पढ़ाई कर रही थी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक पर निकलते समय दिविता बिल्कुल ठीक थी. ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.