रांची: झारखंड सरकार के अनलॉक-4 के आदेश के बाद शहर में लगभग सभी रेस्त्रां, सैलून और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. यह तमाम चीजें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लगभग 5 महीने से बंद पड़े थे. सरकार की तमाम दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक बार फिर जनजीवन पटरी पर लौटने लगी है. इसका ताजा उदाहरण रांची के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल में देखने को मिला.
सावधानी में ही सुरक्षा
शॉपिंग मॉल पहुंची महिला ने बताया कि निश्चित ही कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से शॉपिंग मॉल बंद रहे. महिला ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में डर तो लगता है, पर सावधानी में ही सुरक्षा है.
ये भी पढ़ें- DSPMU में फर्स्ट लिस्ट के तहत एडमिशन जारी, 10 सितंबर लास्ट डेट
नियम और शर्तों के साथ खुले मॉल
जनता कर्फ्यू के बाद से ही तमाम शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां और सैलून बंद पड़े हुए थे. सरकार के आदेश के बाद एक बार फिर जनजीवन पटरी पर लौटते नजर आ रही. सरकार ने अनलॉक-4 में गाइडलाइन का पालन करने के साथ-साथ नियम और शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल खोलने का आदेश दिया है.