रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बेरमो और दुमका में वोटिंग खत्म होने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही दावा किया है कि बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशियों की जीत तय है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू और निरंजन पासवान ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि चुनाव का परिणाम महज एक औपचारिकता है. क्योंकि पिछले वर्ष 2019 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने पांच सालों के लिए जनादेश दिया था. लेकिन इस बीच दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन के कारण बेरमो में उपचुनाव कराना पड़ा.
वहीं संवैधानिक बाध्यता के कारण दुमका सीट को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छोड़ना पड़ा था. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में राज्य सरकार के कामकाज पर उठाने वाले प्रदेश भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने जनता के हित के लिए क्या काम किया. पहले उन्हें यह बताना चाहिए, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास समेत अन्य भाजपा नेता जहां पूरे लॉकडाउन में अपने घर में बंद रहे और उपचुनाव में बाहर निकल कर गाली-गलौज और असंसदीय भाषा का प्रयोग करना छोड़ कर कोई दूसरा काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद
वहीं भाजपा के तीसरे पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों केंद्र में मंत्री है. लेकिन वे भी समय-समय पर झारखंड में घूमने आते है और फिर वापस दिल्ली लौट जाते है. यहां तक उनके मंत्रालय की ओर से भी राज्य के आदिवासियों के विकास के लिए कोई ऐसा काम नहीं किया गया. जिससे लोगों को फायदा मिल सके.