रांची: कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का मतगणना के बाद आज नाम तय हो जाएगा. इसे लेकर के पूरे देश में सरगर्मी मची हुई है. वहीं झारखंड में भी राजनीतिक गहमागहमी के बीच झारखंड से कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता दिल्ली रवाना हो गए हैं (Jharkhand Congress leaders leave for Delhi ). वहीं, झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की भी दिल्ली जाने की सूचना है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर थरूर पक्ष ने जतायी आपत्ति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर के वोटिंग के बाद अब 19 अक्टूबर को मतगणना का दिन है. पूरे देश में इस बात को लेकर के सरगर्मी मची हुई है कि कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर शशि थरूर के हाथ कमान आएगी. झारखंड से भी नेताओं के दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कुल मिलाकर कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने के बाद देश और राज्य में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी, ऐसा लोग मान के चल रहे हैं. दिल्ली में मतगणना और उसके बाद नए निर्वाचित अध्यक्ष के नाम की घोषणा के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करनेक लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अन्य कई नेता सेवा विमान से दिल्ली रवाना हुए.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले बन्ना गुप्ता ने कहा कि नए निर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व और सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन में पार्टी और मजबूत होगी और देश मे साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करेगी. 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देशभर में वोटिंग हुई थी. जिसमें झारखंड के 319 डेलीगेट्स मेंबर में से 294 ने रांची के प्रदेश कार्यालय के मतदान केंद्रों पर और 06 ने दूसरे राज्यों में वोटिंग की थी. मतगणना के बाद यह फैसला हो जाएगा कि कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे या डॉ शशि थरूर.
दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट पर एक सवाल के जवाब में बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है. उनका मानना है कि जिस नेचर का पद है उसे उसी तरह के कर्मी से भरना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि डेंगू को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, इक्का-दुक्का केस मिले हैं जिसे विभाग उसी तरह काबू में कर लेगा जैसे उन्होंने डायरिया और मलेरिया को किया है.