रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झामुमो ने भ्रष्टाचार के मामले पर राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने साफ कहा कि राज्य के मुखिया सरकारी कार्यक्रमों में अनाप-शनाप खर्च करते हैं. इसका उदाहरण उन्हें दिया जाने वाला 'बुके' ही है.
'हिसाब किया जाना चाहिए'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सरकारी कार्यक्रमों में फूल का जो गुलदस्ता दिया जाता है उसकी कीमत 1500 रुपये के आसपास होती है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक दिन में तीन से चार सरकारी कार्यक्रम होते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री और उस कार्यक्रम में शामिल लोगों को दिए जाने वाले केवल गुलदस्ते की कीमत जोड़ी जाए तो वह कितनी हो जाए कैलकुलेट किया जाना चाहिए.
'सरकारी आयोजन कर घोटाला'
सुप्रियो ने कहा कि यह तो केवल एक गुलदस्ते की बात है. कार्यक्रम में खाने की थाली, टेंट और व्यवस्था में कितना खर्च होता होगा. इस पर राज्य सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. राज्य सरकार करप्शन के मामले पर जितना भी बोले, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार सरकारी आयोजन कर घोटाला कर रही है.
सरकार पर आरोप
भट्टाचार्य ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस पीओएस मशीन को बैंक 4000 रुपये में देती है. उसी मशीन को राज्य सरकार ने अपने पीडीएस डीलरों को 1475 रुपये प्रति महीने के भाड़े पर दे रखा है. इसके लिए बकायदा इकरारनामा हुआ है. भट्टाचार्य ने कहा कि अगर इसे ही जोड़ा जाए तो यह लगभग 222 करोड़ रुपये का घोटाला है. इतना ही नहीं सरकार के कई विभागों में इसी तरह के घोटालों की बू आ रही है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: होर्डिंग्स के लिए धड़ल्ले से काटे जा रहे पेड़, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
खुली चुनौती
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर सीएम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की संपत्ति को लेकर प्रहार करते हैं. उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करा लें तो पता चल जाएगा कि सोरेन के परिवार के पास कितनी संपत्ति है.