ETV Bharat / city

रांची: राजकीय मध्य विद्यालय में छात्रों पर गिरी 'मौत', बाल-बाल बचे 10 छात्र - Ranchi News

राजधानी रांची के चैनगाडा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की छत गिरने से 10 छात्र घायल हो गए. हादसे को लेकर प्रधानाध्यापक ने कहा कि जर्जर भवन की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्लास रूम में बच्चे
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:16 PM IST

रांची/बुढ़मू: प्रखंड़ के चैनगाडा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन की छत शुक्रवार को अचानक गिर गई. हादसे में 10 छात्र घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल से घर भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

मामले को लेकर प्रधानाध्यापक कमला भगत का कहना है कि भवन की जर्जर हालत की लिखित शिकायत प्रखंड व जिले के अधिकारियों से की गई थी. हालांकि उन्होंने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आज एक बड़ा हादसा हो सकता था.

शिक्षक लखन पाहन, श्रीमन्ती देवी, सुरेश महतो का कहना है कि विद्यालय का भवन बेहद जर्जर है. जल्द से जल्द भवन का निर्माण होना चाहिए. अधिकारियों को छात्रों की हिफाजत का ख्याल रखना चाहिए. विद्यालय समिति अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि भवन काफी जर्जर अवस्था में है. जल्द ही नए भवन का निर्माण होना चाहिए.

रांची/बुढ़मू: प्रखंड़ के चैनगाडा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन की छत शुक्रवार को अचानक गिर गई. हादसे में 10 छात्र घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल से घर भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

मामले को लेकर प्रधानाध्यापक कमला भगत का कहना है कि भवन की जर्जर हालत की लिखित शिकायत प्रखंड व जिले के अधिकारियों से की गई थी. हालांकि उन्होंने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आज एक बड़ा हादसा हो सकता था.

शिक्षक लखन पाहन, श्रीमन्ती देवी, सुरेश महतो का कहना है कि विद्यालय का भवन बेहद जर्जर है. जल्द से जल्द भवन का निर्माण होना चाहिए. अधिकारियों को छात्रों की हिफाजत का ख्याल रखना चाहिए. विद्यालय समिति अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि भवन काफी जर्जर अवस्था में है. जल्द ही नए भवन का निर्माण होना चाहिए.

Intro:बुढ़मू:प्रखंड़ के चैनगाडा गाँव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन की घत की छज्जा गिरने से 10 छात्रों को हल्की चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार कर स्कूल से घर भेज दिया गया। जिन छात्रों को चोट लगी है उनमें सपना कुमारी, सुजल मुंडा, पूजा कुमारी, आशीष सिंह खरवार, सुप्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, सूरजदेव उरांव, गौतम सिंह खरवार,खुशी कुमारी शामिल है। विद्यायल है जर्जर,छात्र जान हथेली में रख करते है शिक्षा ग्रहण।
विद्यालय छज्जा गिरने और हुए हादसे के बाद जर्जर भवन और हो रहे पठन पाठन पर जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमला भगत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जर्जर भवन की हालातों व होने वाले हादसे से पहले हमने इसकी लिखित आवेदन प्रखंड व जिला के अधिकारियों को देकर स्थिति से अवगत करा चुके है वावजूद कार्रवाई ना होना यह काफी दुर्भाग्य है। और आज बड़ी घटना घट सकती थी।जो विद्यालय के बच्चों के लिए काफी दुःखद होती।भगवन की कृपा है सभी छात्र सुरक्षित है।
उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय भवन वर्षो पूर्व बनना शुरू हुवा था।परंतु आज तक वह पूरा नही हो सका और उक्त भवन भी काफी जर्जर हो चुका है प्लास्टर झड़ने लगा है छज्जा टूटने लगा है भवन की हालात देख भ्रष्टाचार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। भवन पूर्ण भी नहीं हुवा है। और टूटने लगा है। अर्धनिर्मित भवन। आखिर कौन है। इन सबका जिम्मेवार? यह एक बड़ा सवाल है?
विद्यालय के शिक्षक व विद्यालय प्रबन्ध समिति ने।
शिक्षक लखन पाहन,श्रीमन्ती देवी, सुरेश महतो ने कहा कि विद्यालय भवन जर्जर है।जल्द से जल्द भवन निर्माण होना चाहिए।छात्रों का जान जोखिम में नहीं डाला जाना चाहिए। विद्यालय समिति अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि उक्त भवन काफी जर्जर अवस्था में है। नया भवन बनना चाहिए।
विजवल+वाईट।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.