ETV Bharat / city

मंदिर से पूजा करके नीलू लौटी घर और फिर... - रांची पुलिस

girl-died-in-suspicious-condition-in-ranchi
लड़की की मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 1:26 PM IST

11:33 July 05

रांची में मौत

जानकारी देते परिजन

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवारवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवारवालों से पूछताछ कर रही है.

इलाके में फैली सनसनी

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक पर एक बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. बच्ची का नाम नीलू कुमारी है वो 14 साल की थी. बताया जा रहा है कि नीलू सुबह अपने पिता जगलाल यादव के खटाल में काम करने गई. वहीं काम करने के बाद कृष्णा मंदिर गई. मंदिर से पूजा करने के बाद वो घर लौटी. घर लौटने के बाद वो बेहोश हो गई. घरवाले कुछ समझ पाते तब तक नीलू की मौत हो चुकी थी. 

नीलू की मां ने घर पर ओझा बुलाकर झाड़-फूंक भी करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवारवालों ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. नीलू की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

11:33 July 05

रांची में मौत

जानकारी देते परिजन

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवारवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवारवालों से पूछताछ कर रही है.

इलाके में फैली सनसनी

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक पर एक बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. बच्ची का नाम नीलू कुमारी है वो 14 साल की थी. बताया जा रहा है कि नीलू सुबह अपने पिता जगलाल यादव के खटाल में काम करने गई. वहीं काम करने के बाद कृष्णा मंदिर गई. मंदिर से पूजा करने के बाद वो घर लौटी. घर लौटने के बाद वो बेहोश हो गई. घरवाले कुछ समझ पाते तब तक नीलू की मौत हो चुकी थी. 

नीलू की मां ने घर पर ओझा बुलाकर झाड़-फूंक भी करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवारवालों ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. नीलू की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.