रांची: छठी जेपीएससी मामले को लेकर आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी के गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया. इस दौरान लगातार कई विधायक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. सोमवार को बगोदर के विधायक विनोद सिंह पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया. मौके पर बिनोद सिंह ने मामले को विधानसभा के पटल पर उठाने की बात कही है.
गौरतलब है कि एक तरफ जहां छठी जेपीएससी का साक्षात्कार चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों ने आंदोलन भी किया है. रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से सत्याग्रह किया जा रहा है और इस सत्याग्रह का समर्थन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, सुखदेव भगत, विधायक समरी लाल और सत्तापक्ष के विधायक अंबा प्रसाद भी कर चुकी है.
ये भी पढे़ं- श्वेत पत्र पर राजनीति जारी, सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने राज्य की व्यवस्था को डिरेल कर दिया
इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा सदन खत्म होने के बाद बगोदर के विधायक विनोद सिंह इन आंदोलनकारियों के साथ मुलाकात करने गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को मामले को लेकर विधानसभा के पटल पर आवाज उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा की सोमवार को भी उन्होंने विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को उठाया, लेकिन किसी कारण बस इसका जवाब नहीं मिल पाया है. हालांकि दोबारा विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा और छठी जेपीएससी को रद्द करने की प्रयास किया जाएगा.