ETV Bharat / city

रांचीः डालसा के माध्यम से मानसिक रोगियों तक पहुंचाई जा रही है दवाइयां

author img

By

Published : May 17, 2020, 11:54 PM IST

रांची में डालसा के माध्यम से मानसिक रोगियों तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है. रिनपास की सहायता से मानसिक पीड़ितों को दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है.

dalsa providing medicines to mental people in ranchi
डालसा के सदस्य

रांचीः जिला के विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अपने पीएलबी के माध्यम से जितने भी मानसिक रोगी है उन्हें चिन्हित कर रिनपास की सहायता से दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

और पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

लॉकडाउन के कारण जिन मानसिक रोगियों का इलाज रिनपास की दवा से हो रहा था और उनकी दवाएं समाप्त हो गई थी और रिनपास में आकर अपनी दवाई लेने में सक्षम नहीं थे वैसे मानसिक रोगियों को डालसा की ओर से विभिन्न स्थानों पर नियुक्त पारा लीगल वॉलंटियर की ओर से चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें रिनपास की सहायता से दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

अभियान चलाकर दवाई वितरण

बता दें कि डालसा के माध्यम से रांची जिले में कई लोगों को रिनपास में भर्ती कराया गया है. साथ ही साथ कई पुरुष और महिलाओं का इलाज रिनपास की सहायता से डालसा कराती आई है. लेकिन लॉकडाउन के कारण उन मानसिक रोगियों का रांची आना संभव नहीं हो पा रहा था तथा उनकी दवाएं भी समाप्त हो गई थी. ऐसे में डालसा की ओर से अभियान चलाकर उन समस्त मानसिक रोगियों को दवाएं पहुंचाई जा रही है. डालसा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी मानसिक रोगी या उनके परिवार वाले संपर्क करके रिनपास से दवाई मंगवा सकते हैं. अब तक रांची के सुदूरवर्ती ग्रामों में रह रहे मानसिक रोगियों तक डालसा की पहुंच हो गई है. तमाड़, चान्हो और अन्य इलाकों में डालसा मानसिक रोगियों को दवाएं उपलब्ध करा रही है.

रांचीः जिला के विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अपने पीएलबी के माध्यम से जितने भी मानसिक रोगी है उन्हें चिन्हित कर रिनपास की सहायता से दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

और पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

लॉकडाउन के कारण जिन मानसिक रोगियों का इलाज रिनपास की दवा से हो रहा था और उनकी दवाएं समाप्त हो गई थी और रिनपास में आकर अपनी दवाई लेने में सक्षम नहीं थे वैसे मानसिक रोगियों को डालसा की ओर से विभिन्न स्थानों पर नियुक्त पारा लीगल वॉलंटियर की ओर से चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें रिनपास की सहायता से दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

अभियान चलाकर दवाई वितरण

बता दें कि डालसा के माध्यम से रांची जिले में कई लोगों को रिनपास में भर्ती कराया गया है. साथ ही साथ कई पुरुष और महिलाओं का इलाज रिनपास की सहायता से डालसा कराती आई है. लेकिन लॉकडाउन के कारण उन मानसिक रोगियों का रांची आना संभव नहीं हो पा रहा था तथा उनकी दवाएं भी समाप्त हो गई थी. ऐसे में डालसा की ओर से अभियान चलाकर उन समस्त मानसिक रोगियों को दवाएं पहुंचाई जा रही है. डालसा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी मानसिक रोगी या उनके परिवार वाले संपर्क करके रिनपास से दवाई मंगवा सकते हैं. अब तक रांची के सुदूरवर्ती ग्रामों में रह रहे मानसिक रोगियों तक डालसा की पहुंच हो गई है. तमाड़, चान्हो और अन्य इलाकों में डालसा मानसिक रोगियों को दवाएं उपलब्ध करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.