कानपुर (उत्तर प्रदेश) : क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता है. सोमवार को जब कानपुर में सुबह हुई तो मौसम विभाग के मुताबिक धूप खिलने वाली थी. इसलिए क्रिकेट फैंस भी तय समय सुबह साढ़े नौ बजे से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे. इसके बाद तेज धूप निकली और इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ. ऐसे में स्टेडियम पहले दिन से भी कहीं अधिक फैंस से भरा था. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 74.2 ओवरों में 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने 107 रनों की नाबाद और शानदार पारी खेली.
मैदान पर खेलने उतरी टीम इंडिया
इस मैच का दूसरा सेशन खत्म होने से पहले टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा खेलने उतरे तो पूरे स्टेडियम में फैंस का शोर सुनने लायक था. टीम इंडिया को चीयर करने के लिए फैंस तेज धूप और भीषण उमस में भी पूरे उत्साह और जोश के साथ डटे हुए थे. टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने परिस्थितियों को देखते हुए टेस्ट मैच के बजाय फटाफट क्रिकेट खेला.
भारत के सभी बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर एक से बढ़कर बेहतरीन शॉट्स लगाए. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने जहां 72 रनों की पारी खेली, तो वहीं केएल राहुल 68 रन बनाए. इसके साथ ही टीम ने 34.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ, जब एक इनिंग में इतना हाई रन रेट (8.2) दर्शकों को देखने को मिला हो. टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर कुल 52 रनों की बढ़त ली और दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट 26 रन पर गिरा दिए.
एक दिन में गिरे 18 से अधिक विकेट
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के तीन दिनों तक जहां बारिश के चलते केवल पहले दिन ही खेल हो सका था और बांग्लादेश ने 35 ओवरों में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे. वहीं, चौथे दिन सोमवार को एक दिन के खेल में 18 से अधिक विकेट गिरे. फैंस का कहना था, कि सोमवार को लगा ही नहीं कि हम टेस्ट मैच देख रहे हैं. फैंस ने कहा, कि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की बैटिंग पसंद आई.