पलामू से बड़ी खबर है. जहां बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री सूर्यांश प्रियदर्शी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों के हमले में वे बाल बाल बच गए हैं. घटना पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतभुरवा बाहर के पास की है. खबर के मुताबिक बीजेपी नेता सूर्यांश प्रियदर्शी अपने एक दोस्त को कटैया गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे. इसी दरम्यान बाइक सवार अपराधियों ने उनके कार पर फायरिंग शुरू कर दी है. गोली उनके कार के पिछले हिस्से में लगी. घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार सूर्यांश प्रियदर्शी एक हत्याकांड के गवाह है. उसी मामले में हमले की आशंका जताई है. बहरहाल घटना स्थल से एक खोखा बरामद करने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है.