रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी वेव अब पूरी तरह से कमांड में है. रविवार को राज्य में हुए 35,472 टेस्ट में महज 154 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला जबकि 713 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. कोरोना के सेकंड वेव में राज्य के 22 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. हालांकि, रांची और रामगढ़ में 01-01 संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. राज्य में अभी कोरोना के 3,395 एक्टिव केस हैं.
![corona tracker of jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12123887_ses.jpg)
कहां कितने मरीज मिले और ठीक हुए
13 जून को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले जहां 32 लोगों में संक्रमण मिला. रांची में 17, हजारीबाग में 41, सिमडेगा में 12 और पश्चिम सिंहभूम में 08 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 342 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, रांची में 59, हजारीबाग में 41, सिमडेगा में 38 और वेस्ट सिंहभूम में 13 संक्रमित ठीक हुए.
![corona tracker of jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12123887_ss.jpg)
13 जून को टीकाकरण
13 जून को टीकाकरण अभियान में 1 लाख 6 हजार 586 लोग ऐसे थे जिन्होंने पहली बार टीका लिया, जबकि टीके का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 14 हजार 435 रही. रविवार को हुए वैक्सीनेशन अभियान में सभी वर्गों के लोगों को टीका दिया गया. जिसमें 18 प्लस 45 प्लस, 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल थे.
![corona tracker of jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12123887_dff.jpg)
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर हुई कम
राज्य में कोरोना संक्रमण का 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.08% रह गया है. वहीं, 7डेज डबलिंग 883.04 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट 97.53% हो गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.