रांचीः कोविड-19 की वजह से इस बार गुरु पूर्णिमा पर रविवार को मंदिरों में भीड़ नहीं हुई, क्योंकि धर्म स्थल को झारखंड में अब तक खोलने की छूट नहीं दी गई है. ऐसे में राजधानी रांची के सभी मंदिर बंद रहने की वजह से बाहर से ही श्रद्धालु भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते दिखे. शहर के रातू रोड में स्थित साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारी भीड़ होती थी, लेकिन इस बार मंदिर बंद रहने की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
गुरु पूर्णिमा के साथ ही सोमवार से सावन की शुरुआत होनी है. गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में विशेष पूजा होती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आम लोगों के लिए सावन में भी मंदिर बंद रहेंगे. राजधानी रांची के मंदिरों में सावन के दौरान रोजाना होने वाले पूजा नियमित रूप से होंगे लेकिन श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ मंदिर के पुजारी ही पूजा कर पाएंगे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से मंदिर बंद है इसलिए लोग बाहर से ही भगवान के दर्शन कर लोग प्रणाम कर रहे हैं और अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: आईपीएस में प्रमोशन पाने के लिए सभी डीएसपी को साबित करना होगा 'खुद को बेदाग'
बता दें कि इस बार पूरे सावन में विशेष योग है और 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सोमवार को ही सावन की शुरुआत और सोमवार को ही समाप्ति हो रही है. तीसरी सोमवारी 20 जुलाई को पड़ रही है और उसी दिन सोमवारी अमावस्या का विशेष योग है. सावन का अंतिम सोमवार 3 अगस्त को है उसी दिन रक्षाबंधन है.