रांचीः झारखंड युवा सदन 2.0 के अंतिम दिन सदन के अंदर प्रस्तावित विधेयक सामाजिक सुरक्षा के ऊपर बहस चली. विपक्ष के भवनाथपुर विधायक मयंक सिंह का कहना था कि बेरोजगारी के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, राशन की क्वालिटी पर भी सरकार को खासा ध्यान देने की आवश्यकता है. गरीबों के लिए प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वो इन योजनाओं का लाभ ले नहीं पाते.
ये भी पढ़ें-CM के विधायक प्रतिनिधि के चचेरे भाई की गाेली मारकर हत्या, जमीन में दफन शव निकाला गया बाहर
22 लाख की लागत से बनी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं ठप
वहीं, खरसावां से विधायक रोहित यादव ने कहा कि देवघर के मसानजोरा पंचायत में 22 लाख की लागत से बनी सरकारी स्वास्थ सुविधाएं ठप पड़ी हैं. विधायक अजय उरांव ने कहा कि इस बिल में विस्थापितों की कोई चर्चा नहीं की गई जबकि राज्य में विस्थापितों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने राज्य सरकार से विस्थापितों को नौकरी, मुफ्त पानी और बिजली मुहैया कराने की मांग की है.
इधर सत्ता पक्ष के विधायकों ने विपक्ष से विशाल हृदय से विधेयक का समर्थन करने का अनुरोध किया. विधायक सौरभ कुमार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अगर किसी कारण वश इससे नही जुड़ पाते हैं तो इसके लिए सरकार क्या विकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराएगी. इस बीच सदन की गरिमा को तोड़ने के आरोप में अल्पसंख्यक मंत्री को सदन से बाहर किया गया.
ये भी पढ़ें-लैम्पस में धान खरीदी की धीमी रफ्तार, बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर किसान
संसद को संबोधित करते हुए युवा सदन की अध्यक्ष आशा लकड़ा ने आयोजनकर्त्ताओं को धन्यवाद दिया और सभी युवा जनप्रतिनिधियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने युवाओं को एक सकारात्मक सोच के साथ अपनी बातों को सदन में रखने की सलाह दी. सदन में दोनो बिल अमेंडमेंट के साथ पारित हुए.
प्रतिभागी हुए सम्मानित
युवा सदन में बेहतर तरीके से बातों को रखने के लिए पुरस्कार भी रखे गए थे. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर चंद्रदीप रहे. वहीं द्वितीय स्थान पर संचय घोषाल. वक्ता के रूप में बेहतर रहे मुन्ना कापरी, उत्तम कुमार और मनीष मिश्रा का प्रदर्शन भी युवा सदन में बेहतर दिखा है. इन्हें भी पुरस्कृत किया गया है.
समापन में पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
समापन के मौके पर झारखंड विधानसभा की सदस्य अंबा प्रसाद, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य प्रदीप मिश्र, निफ्ट के डायरेक्टर सुधीर कुमार के साथ ही और भी कई गणमान्य शामिल हुए.