रांची: झारखंड में पिछले दो-तीन दिनों से ठंड में वृद्धि हुई है. शाम के समय में कनकनी भरा ठंड का एहसास भी होने लगा है. जिसके कारण लोगों को सर्दी जुकाम भी होने लगी है. सुबह के वक्त तापमान में वृद्धि रहती है. वहीं शाम होते-होते तापमान में गिरावट आ जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.
इसे भी पढे़ं: Weather of Jharkhand: 2-4 डिग्री तक तापमान में हो सकती है गिरावट, बढ़ेगी कनकनी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले दो-चार दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी. जिसके कारण रांची समेत सभी जिलों में ठंड बढ़ सकती है. अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले चार दिनों तक रांची में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बना रहेगा. 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. लेकिन सुबह के वक्त कोहरा भी देखने को मिलेगा. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. तापमान में हुई गिरावट और रात में ओस गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना करना पड़ सकता है. सुबह और शाम में कनकनी भी बढ़ेगी.
24 घंटे में मौसम रहा शुष्क
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा है. सबसे उच्चतम तापमान जमशेदपुर में 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान गोड्डा में 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई.