रांची: लंबी बीमारी के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को निधन हो. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अमर सिंह का इलाज सिंगापुर में चल रहा था. जानकारी के अनुसार, अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शोक जताया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के निधन की दुखद खबर मिली है. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिवारवालों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे'.
ये भी पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए SDRF को NDRF से दिलाई जाएगी ट्रेनिंग: बन्ना गुप्ता
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के निधन का दुखद समाचार मिला. दिवंगत आत्मा को शांति, परिजनों और शुभेच्छुओं को इस कठिन घड़ी में शक्ति मिले, ईश्वर से यही प्रार्थना है, विनम्र श्रद्धांजलि'.