रांचीः मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से आज तीन दर्जन छात्र पेट दर्द और उल्टी की शिकायत से परेशान रहे. मामला राहे प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कापीडीह का है. विद्यालय में खाना बनने के बाद बच्चों को खाना परोसा गया. बच्चों ने खाना शुरु किया ही था कि कुछ बच्चों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की.
रसोई में बने खाने की जब जांच की गई तो पता चला कि खाने में छिपकली गिरी है. जिसके बाद तत्काल बच्चों को खाना खाने की मनाही की गई. वहीं बच्चों की हालत गंभीर न हो इसलिए तत्काल एंबुलेंस के जरिए सभी बच्चों को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सभी बच्चों का इलाज कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन कहीं न कहीं मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने का मामला गंभीर है. इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है.