ETV Bharat / city

नाबालिगों से बाइक चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग सहित तीन धराए

राजधानी में नाबालिगों से बाइक चोरी करवाने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने पर्दाफाश किया. यह गिरोह राजधानी रांची से बाइक और स्कूटी चुराकर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेच दिया करता था. बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है, गिरोह के पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है.

3 minor bike thieves arrested in Ranchi
बाइक चोर गिरोफ का पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:22 PM IST

रांचीः रांची पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह राजधानी रांची से बाइक और स्कूटी चुराकर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेच दिया करता था. बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है, गिरोह के पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है.

3 minor bike thieves arrested in Ranchi
बाइक चोर गिरोफ का पर्दाफाश
लगातार हो रही थी चोरी

दरअसल, राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में हाल के दिनों में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी की जा रही थी. बिजली बिल भरने या फिर बैंक में किसी काम से जाने वाले आम लोगों के दो पहिया वाहन चुरा लिया जा रहा. बाइक चोरों से परेशान अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अरगोड़ा थाने में पदस्थापित पांच प्रशिक्षु दरोगा रोहित कुमार, अभय कुमार, निशांत कुमार, रवि कुमार और सतीश वर्णवाल को इस गैंग को पकड़ने की जिम्मेवारी दी. टीम में शामिल पांचों पीएसआई शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जी जान से लग गए.

बाइक चोरों की तलाश में जुटी टीम को इसी बीच जानकारी मिली कि जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है. उनमें से कुछ को रामगढ़ जिले में देखा गया है. सूचना पुख्ता होने पर अरगोड़ा थाना की टीम ने रामगढ़ के मुस्लिम मोहल्ला के रहने वाले तौकिर अंसारी को रामगढ़ जाकर धर दबोचा. तौकिर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके तो उसमें बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. तौकिर के घर से चोरी की दो बाइक बरामद की गई. वहीं तौकिर की निशानदेही पर मुस्लिम मोहल्ला के ही नियाज अंसारी के यहां भी छापेमारी की गई. नियाज अंसारी के यहां छापेमारी में पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है. पूछताछ के क्रम में रांची के अरगोड़ा इलाके से भी एक बाइक बरामद की गई.


सबसे छोटा, सबसे शातिर

इस गिरोह का खुलासा के बाद चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नाबालिग बेहद एक्सपर्ट चोर है, कठिन से कठिन लॉक भी यह चुटकी में खोल देता है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि बाइक चुराने का काम नाबालिग ही किया करता था. वह बाइक का लॉक खोलता था, जिसके बाद बाकी अपराधी उसे लेकर फरार हो जाते थे. नाबालिग रांची में ही रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें- मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल



रामगढ़ में करते थे डंप, कोयला ढोने वालों को बेच देते थे

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो लोग राजधानी रांची से बाइक की चोरी किया करते थे और उसे रामगढ़ में जाकर डंप कर दिया करते थे. मामला ठंडा होने के बाद वो बाइक कोयला ढोने वाले लोगों को बेहद कम कीमत में भेज दिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि एक बाइक को है 5000 से लेकर 8000 तक में बेच दिया करते थे और पैसे को आपस में बांट लिया करते थे.

टीम को किया जाएगा पुरस्कृत

इन शातिर चोरों ने राजधानी रांची के वीआईपी माने जाने वाले इलाके अरगोड़ा में बाइक चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इस पूरे गिरोह का नेटवर्क रांची के अलावा रामगढ़, लोहरदगा, गुमला सहित अन्य इलाकों में भी है. इस गिरोह के गिरफ्तारी में प्रमुख योगदान अरगोड़ा थाने में पदस्थापित 5 प्रशिक्षु दरोगाओं का है. रांची के सीनियर एसपी की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

चोरी के पैसों से करते थे नशा

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के पैसों से नशा करते थे, नशा के लिए चोरी का धंधा शुरू कर दिया. पकड़े गए आरोपियों के अलावा गिरोह में 12 से ज्यादा चोर शामिल है, पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

रांचीः रांची पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह राजधानी रांची से बाइक और स्कूटी चुराकर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेच दिया करता था. बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है, गिरोह के पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है.

3 minor bike thieves arrested in Ranchi
बाइक चोर गिरोफ का पर्दाफाश
लगातार हो रही थी चोरी

दरअसल, राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में हाल के दिनों में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी की जा रही थी. बिजली बिल भरने या फिर बैंक में किसी काम से जाने वाले आम लोगों के दो पहिया वाहन चुरा लिया जा रहा. बाइक चोरों से परेशान अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अरगोड़ा थाने में पदस्थापित पांच प्रशिक्षु दरोगा रोहित कुमार, अभय कुमार, निशांत कुमार, रवि कुमार और सतीश वर्णवाल को इस गैंग को पकड़ने की जिम्मेवारी दी. टीम में शामिल पांचों पीएसआई शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जी जान से लग गए.

बाइक चोरों की तलाश में जुटी टीम को इसी बीच जानकारी मिली कि जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है. उनमें से कुछ को रामगढ़ जिले में देखा गया है. सूचना पुख्ता होने पर अरगोड़ा थाना की टीम ने रामगढ़ के मुस्लिम मोहल्ला के रहने वाले तौकिर अंसारी को रामगढ़ जाकर धर दबोचा. तौकिर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके तो उसमें बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. तौकिर के घर से चोरी की दो बाइक बरामद की गई. वहीं तौकिर की निशानदेही पर मुस्लिम मोहल्ला के ही नियाज अंसारी के यहां भी छापेमारी की गई. नियाज अंसारी के यहां छापेमारी में पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है. पूछताछ के क्रम में रांची के अरगोड़ा इलाके से भी एक बाइक बरामद की गई.


सबसे छोटा, सबसे शातिर

इस गिरोह का खुलासा के बाद चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नाबालिग बेहद एक्सपर्ट चोर है, कठिन से कठिन लॉक भी यह चुटकी में खोल देता है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि बाइक चुराने का काम नाबालिग ही किया करता था. वह बाइक का लॉक खोलता था, जिसके बाद बाकी अपराधी उसे लेकर फरार हो जाते थे. नाबालिग रांची में ही रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें- मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल



रामगढ़ में करते थे डंप, कोयला ढोने वालों को बेच देते थे

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो लोग राजधानी रांची से बाइक की चोरी किया करते थे और उसे रामगढ़ में जाकर डंप कर दिया करते थे. मामला ठंडा होने के बाद वो बाइक कोयला ढोने वाले लोगों को बेहद कम कीमत में भेज दिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि एक बाइक को है 5000 से लेकर 8000 तक में बेच दिया करते थे और पैसे को आपस में बांट लिया करते थे.

टीम को किया जाएगा पुरस्कृत

इन शातिर चोरों ने राजधानी रांची के वीआईपी माने जाने वाले इलाके अरगोड़ा में बाइक चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इस पूरे गिरोह का नेटवर्क रांची के अलावा रामगढ़, लोहरदगा, गुमला सहित अन्य इलाकों में भी है. इस गिरोह के गिरफ्तारी में प्रमुख योगदान अरगोड़ा थाने में पदस्थापित 5 प्रशिक्षु दरोगाओं का है. रांची के सीनियर एसपी की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

चोरी के पैसों से करते थे नशा

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के पैसों से नशा करते थे, नशा के लिए चोरी का धंधा शुरू कर दिया. पकड़े गए आरोपियों के अलावा गिरोह में 12 से ज्यादा चोर शामिल है, पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.