पलामू: पेट्रोल पंपों पर एक पोस्टर लगाया गया है. हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं. यह पोस्टर पलामू के सभी 250 पेट्रोल पंपों पर लगाया गया है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पलामू के सभी पेट्रोल पंपों पर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान चलाया गया.
इस दौरान 64 बाइक को बिना हेलमेट का पकड़ा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज ने यह अभियान चलाया. पलामू में हर वर्ष 250 लोगों की दुर्घटना में मौत होती है. अधिकतर मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है.
जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है ताकि दुर्घटनाओं में लोगों की जान बच सके. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की जा रही ताकि कम से कम सड़क दुर्घटना हो.
ये भी पढे़ं: बाबूलाल के फैसले के बाद ही होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार!
ट्रैफिक नियमों को लेकर अभियान चला रहे जवानों को भी लोगों के प्रतिरोध और गुस्से का सामना करना पड़ता है. नियमों को तोड़ने वाले जवानों से कई बार अभद्र व्यवहार करते हैं. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि इस तरह वे नियमों को तोड़ने वालो के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. ऐसा नही है कि सभी ठीक व्यवहार करते हैं कई बार लोग गलत व्यवहार करते हैं.