जमशेदपुर: डिमना रोड शंकोसाई की रहने वाली महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता पुलिस महिला विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है. महिला ने बताया एएसआई ने लगातार कई सालों तक उससे दुष्कर्म किया, इसके साथ ही उसके दोस्तों ने भी उसकी अस्मत लूटी.
पीड़िता का कहना है कि इस दौरान एएसआई बच्चों की हत्या की धमकी देकर दूसरे लोगों से भी दुष्कर्म करवाता था. यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहा. बाद में एएसआई उसके दोनों बेटों को भी उनसे छीन कर अपने साथ बिहार के जहानाबाद ले गया. कई सालों के बाद पता चला कि उन लोगों ने 14 साल के बेटे की हत्या कर शव भी छिपा दिया है.
पीड़िता के अनुसार एएसआई उस वक्त कदमा थाना में पदस्थापित था. वह शादीशुदा है और उसका पती एक डॉक्टर है. शादी के तकरीबन 2 से 3 साल के बाद उसका पति कहीं चला गया जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है. इसकी शिकायतक थाने में भी की गई थी. जांच करने के बहाने एएसआई घर आने लगा और बहाना बनाकर उसे जाल में फंसा लिया.
ये भी देखें- रांची में युवती से गैंगरेप, दरिंदों ने इंश्योरेंस करवाने के बहाने फ्लैट में बुला किया दुष्कर्म
इस मामले में पीड़िता ने महिला आयोग, एसपी, डीजीपी बिहार के मंत्री समेत अन्य कई जगहों पर शिकायत की थी लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है. पीड़िता के अनुसार पुलिस प्रशासन उनके बच्चे से मिलवा दे और जिसने उनकी अस्मत लूटी है उससे उसकी सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता ने बताया कि एएसआई ने खाते से पैसा निकाल कर बेघर कर दिया है.