जमशेदपुरः झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित अंडर 11 रोलर बास्केटबॉल में पांचवीं नेशनल रोलर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. झारखंड की टीम गोल्ड समेत पांच मेडल जीत कर जमशेदपुर लौटी. जहां उनका स्वागत किया गया. टीम के कोच ने बताया कि झारखंड में पहली बार एक छोटी बच्ची ने गोल्ड मेडल जीता है जो आगे इंटरनेशनल की तैयारी करेगी.
इसे भी पढ़ें- सिंहभूम बना मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का चैंपियन, सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई
चंडीगढ़ में अमीटीयर फेडरेशन ऑफ रोलर बास्केटबाल इंडिया के तत्वाधान में रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ द्वारा 5 नेशनल रोलर बास्केटबॉल चैम्पिनशिप में पहली बार झारखंड की टीम शामिल हुई और गोल्ड समेत पांच मेडल पर कब्जा जमाया है. टीम के वापस लौटने पर टाटानगर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया है.
6 से 11 वर्ष के बच्चों ने चंडीगढ़ में 10 राज्यों में झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि अब अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक की भी तैयारी की जाएगी. सिल्वर मेडल जीतने वाले अंशुमन पांडे ने बताया कि अब वो सभी अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए तैयारी करेंगे और परिवार के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. झारखंड में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली कृशवी गर्ग बताती हैं कि आज उनके पापा की वजह से वो इतना आगे तक आई हैं आगे और बेहतर कर अपने पापा और अपने शहर के साथ राज्य का नाम रोशन करना चाहती हैं.
30 दिसंबर को रेस प्रतियोगिता में झारखंड को दो मेडल, जिसमें एक गोल्ड और एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ. रोलर स्पीड में सबसे कम उम्र की बच्ची कृशवी गर्ग ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. बच्चों के इस प्रदर्शन के पीछे रोलर स्केटिंग अकादमी के कोच पुनीत गुप्ता ने बताया कि एकेडमी को किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलने के बावजूद सड़क किनारे ही बच्चों को ट्रेंड कर आज उन्होंने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें- ओडिशा: ताईक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई पांच साल की अनिका
झारखंड ईस्ट जोन की तरफ से अंडर 11 रोलर बास्केटबॉल की प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 26 दिसंबर 2021 को टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी. प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों ने भाग लिया था. जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल रहीं. 29 दिसंबर 2021 को आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र और झारखंड बीच हुआ. जिसमें झारखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और खेल के अंतिम कुछ क्षणों में महाराष्ट्र की तरफ से एक गोल कर दिया गया. जिसके कारण झारखंड टीम के अंशुमान पांडेय को सिल्वर मेडल मिला है.