जमशेदपुरः टाटानगर आरपीएफ की टीम द्वारा इंट्रीग्रेडेड सिक्योरिटी के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में ड्रोन के जरिए निगरानी का निरीक्षण किया गया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया है कि पैसेंजर की भीड़ के अलावा यार्ड में चोरों पर नजर बनाये रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि रेलवे द्वारा सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों और छात्रों को स्पेशल ट्रेन के जरिये उनके प्रदेश तक पहुंचाया जा रहा है, जिसमें 1,200 के करीब प्रवासियों की संख्या है जिन्हें निर्धारित स्टेशन पर पहुंचने के बाद भीड़ की स्थिति बन रही है जिस पर आरपीएफ के ड्रोन से नजर रखी जायेगी.
ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एम के साहू ने बताया है कि आरपीएफ का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत चक्रधरपुर मंडल को ड्रोन कैमरा दिया गया है जिसे टाटानगर लाया गया है. ड्रोन के जरिये आरपीएफ पैसेंजर ट्रेन की भीड़ की मॉनिटरिंग के अलावा रेलवे यार्ड में चोरों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने जानकारी दी है कि कोविड 19 के लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को जिस दिन ट्रेन से टाटानगर लाया जाएगा ड्रोन के जरिये उनकी निगरानी की जाएगी.