जमशेदपुर: जिला के खासमहाल सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में स्थित सभागार में जिला चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर स्थित आरएएफ 106 बटालियन के जवानों को जागरूक किया गया. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की जिले को तम्बाकूमुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी संस्थानों में जाकरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ये अभियान आगे भी चलता रहेगा.
तम्बाकू असमय मौत का कारण
कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार लाल ने बताया की वर्तमान समय में तंबाकू सेवन से पूरे भारतवर्ष में 13.5 लाख लोगों की मौत होती है. जिसमें 80% लोगों की असमय मृत्यु हो जाती हैं. जो की एक बड़ी समस्या है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के बनाए गए अधिनियम को सही रूप से लागू करना और पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को इसकी लत लगना भयानक रूप ले रहा है और वे असमय ही कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले को तम्बाकू मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. सभी सरकारी संस्थानों को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है. इसी कड़ी में आरएएफ के जवानों को भी जागरूक किया जा रहा है जिसके जरिये उनके कमांड एरिया में वो दूसरे लोगों को जागरूक करेंगे जो एक अच्छी पहल होगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.