जमशेदपुर: शहर के घाघीडीह जेल में हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती के संगीन मामले में सजा काट रहे 102 कैदियों ने जेल में किये गए काम के बदले मिलने वाले मानदेय से 30 लाख रुपये 72 पीड़ित परिवारों को मिलेगा. जेल प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की सूची एसएसपी को सौंपी है.
एसएसपी अनूप बिरथरे सभी थाना प्रभारियों को सूची भेजकर परिजनों का ब्योरा ले रहे हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों की तलाश कर पुलिस जेल प्रशासन को कागजात उपलब्ध कराएगी. बैंक खाता नहीं होने पर पुलिस उन परिवारों का खाता भी खुलवाने का प्रयास करेगी. एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि इस अभियान से उन कैदियों को पछतावा नहीं होगा. इसके साथ ही उन पीड़ित परिवार के लोगों को कुछ मदद भी मिल सकेगी.
ये भी देखें- गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल, बाजार में घुसा, एक की मौत, 5 घायल
बहरहाल ऐसे में कैदी के परिजनों को दो वक्त की रोटी के लिए गलत रास्तों पर नहीं जाना पड़ेगा. इन पैसों से वे लोग अच्छी शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं.