जमशेदपुरः राजस्थान के उदयपुर में मारे गए कन्हैया लाल के परिवार वालों से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बातचीत की. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने इस घटना की जानकारी ली साथ ही परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया. रघुवर दास ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान परिवार वालों को हिम्मत देते हुए कहा कि उनके साथ पूरा देश खड़ा है. रघुवर दास ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से यथासंभव आर्थिक सहायता भी उनके परिजनों को भेज दी है. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण राजस्थान में तालिबानी संस्कृति तेजी से पनप रही है. रघुवर दास ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही शर्मनाक है. यह दर्शाता है कि कैसे पूरी कांग्रेस इन जिहादी मानसिकता वालों के सामने नतमस्तक है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हत्या के शिकार कन्हैया लाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की राजस्थान सरकार से मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो जिहादी मानसिकता वालों के लिए एक सबक हो और भारत में ऐसी हिमाकत दोबारा न करें.
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर के धान मंडी इलाके में एक दुकान में घुसकर सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े (Youth Murdered in Udaipur City) धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कन्हैयालाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट किया था. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले कुछ दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.