जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र में कई माह से एक जंगली हाथी घूम रहा है. किसी का जानमाल पर नुकसान नहीं कर रहा, बल्कि खाने के लिए दर-दर भटक रहा है.
एक महीने से घूम रहा हाथी
ग्रामीण हाथी देखने या भगाने में जुटते हैं. ग्रामीणों में हाथी को लेकर भयभीत तो हैं, लेकिन यहां हाथी लोगों से घुलमिल गया है. ऐसा ही एक दृश्य चाकुलिया के केरुकोचा बाजार में देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- डॉ अजय के इस्तीफे पर बोले सांसद धीरज साहू, 'आलाकमान को फैसला लेना है आगे क्या करना है'
नहीं करता कोई नुकसान
हाथी बांसदा गांव की ओर से एनएच- 18 होते हुए केरुकोचा पहुंचा और दुकानों के सामने जाकर खड़ा हो गया. दुकानदारों ने चावल की बोरी निकाल दी, तो कुछ अन्य खाकर चलता बना.