कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू जैसी खतरनाक बीमारियों से निजात पाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. पूर्वी सिंहभूम के 20 लाख की आबादी के स्वास्थ्य पर स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा सकता है. लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग के पास इससे निपटने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग इस चीज में सुस्ती बरती हुई है.
बता दें कि स्वाइन फ्लू का वायरस H1N1 एक से दूसरे मरीज में तेजी से फैलता है और अभी झारखंड की राजधानी रांची में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं. इधर पूर्वी सिंहभूम में भी एहतियातन के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन इसके लिए कोई विशेष सुविधा नहीं बरती गई है. मरीजों को जांच के लिए कोलकाता तथा हैदराबाद का रुख करना पड़ रहा है.