हजारीबाग: जिले में बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत 30 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस साथ ही घटना की तफ्तीश में जुट गई.
मृतका की उम्र 30 साल के आस-पास बताई जा रही है. महिला जमशेदपुर की रहने वाली है. उसकी शादी हजारीबाग सदर थाना अंतर्गत ओकनी मोहल्ला में हुई थी. वह अपने फ्लैट फॉरेस्ट कॉलोनी में रह रही थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. परिवार वालों ने अनुराधा का शव पंखे से झूलता हुआ देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े- साहिबगंजः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार, एक अब भी फरार
घटना के बाद मृतका के पति को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए भी बुलाया. वहीं उनके परिजनों को इसकी सूचना भी दी गई है. घटना के बाद दोनों बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा परिवार शोक में है.