हजारीबाग: जिले की बरकट्ठा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरकनगंगो क्षेत्र से 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जांच के बाद व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. मामले में बरकट्ठा थाना प्रभारी विद्या सागर मधेशिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसपर यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, बरकनगंगो गांव में चाउमिन की दुकान की आड़ में महुआ शराब बेची जा रही थी. पुलिस की टीम ने जांच के दौरान यहां से 30 लीटर महुआ की शराब के साथ रामदेव पासवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. व्यक्ति पर कांड संख्या 227/20 के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस नशा के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है जिसके कारण अवैध रूप से नशा के कारोबारी पर शिकंजा कसा जा रहा है. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.