हजारीबागः नगर निगम मानसून से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि हजारीबाग के नागरिकों को जलजमाव और मच्छरों से निजात मिल सके. वहीं हजारीबाग में नाली निर्माण नहीं होने के कारण इस मानसून में भी समस्या झेलनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा
हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल का कहना है कि इस बार सफाई कार्य काफी समय पहले ही शुरू कर दिया है. ऐसे में हजारीबाग में जल जमाव और मच्छर की समस्या नहीं होगी. कोविड-19 में सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जिसका लाभ लोगों को मानसून के समय मिलेगा. वहीं हजारीबाग में मच्छर एक बड़ी समस्या रही है. खासकर के मानसून के समय इसका प्रकोप बढ़ जाता है. हजारीबाग के नगर आयुक्त का कहना है कि हम लोगों ने मच्छर के प्रकोप को रोकने के लिए फागिंग करवा रहे हैं.
इससे पहले राउंड में पूरे हजारीबाग में फागिंग कराया जा चुका है. अब दूसरे राउंड में फागिंग हम लोग करवाएंगे. साथ ही साथ जो सुविधा है उस सुविधा के अनुसार नाली साफ कराया जा रहा है, लेकिन हजारीबाग में सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग सहयोग नहीं करते हैं. कूड़ा नाली में ही फेंक देते हैं, ऐसे में नाली हमेशा जाम रहती है. हम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह कूड़ा नाली में न फेंके जो कूड़ा लेने वाले आते हैं उन्हें दें ताकि हजारीबाग साफ रहे.