गिरिडीहः बार-बार हिदायत देने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर गिरिडीह जिला प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसे ही दर्जनों बाइक चालकों को अलग सजा दी गयी है. यहां पर बाइक से निकले लोगों को न सिर्फ बाइक पर बैठने के स्टाइल में बीच सड़क खड़ा करवाया गया, बल्कि मुंह से बाइक के इंजन की आवाज भी निकलवायी गयी. इसके बाद सभी को कई तरह व्ययाम भी करवाए गए. वहीं सभी से यह शपथ दिलवायी गयी कि वे बहुत ही जरूरी हो तभी घर से निकलेंगे. घर से निकलते वक्त मास्क, गमछा के साथ हेलमेट भी लगाकर चलेंगे. यह कार्रवाई सिहोडीह पुलिस सहायत केंद्र के पास की गयी.
ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना हॉटस्पाट हिंदपीढ़ी पर प्रशासन की पैनी नजर , ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
कतार में खड़ा कर दी सजा
इसके बाद लॉकडाउन तोड़ कर बाइक से गुजर रहे लोगों को पहले रोका. सभी को कतार में खड़ा किया गया और उसके बार सभी से कहा गया कि आप जिस तरह बाइक पर बैठते हैं ठीक उसी स्टाइल में खड़े हों. जब सभी खड़े हो गए तो सबको अपने मुंह से बाइक की आवाज निकालने को कहा गया. जब सभी ने बाइक की आवाज निकाली तभी सबको जाने दिया गया.