ETV Bharat / city

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, ठगी के पैसे से की पोर्टब्लेयर की यात्रा और 13 लाख का खरीदा डिजिटल गोल्ड - Giridih news

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी लिंक तैयार करता है और बेचता है. इसके साथ ही इस लिंक के जरिए ठगी की घटना को भी अंजाम देता है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अब तक 20 लाख से अधिक रकम की ठगी कर चुका है.

Giridih police
गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 4:05 PM IST

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो ना सिर्फ फर्जी लिंक बनाता है बल्कि इस लिंक को बेचता भी है. इसके साथ ही इस लिंक के जरिए ठगी भी करता है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने 20 लाख से अधिक की ठगी की है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड और बिहार में छापेमारी, डॉक्टर बताकर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

ठगी के पैसे से दोनों साइबर अपराधियों ने 13 लाख रुपये का ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड और 3 लाख रुपये का मोबाइल खरीदा है. इसके साथ ही दोनों शातिरों द्वारा ठगी के पैसे से पोर्टब्लेयर का भी सैर सपाटा किया है. साइबर डीएसपी संदीप सुमन और इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सूचना मिली है.

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गांडेय थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान पुनीडीह के रहने वाले सचिन कुमार वर्मा और मिथलेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया. दोनों अपराधियों ने तीन अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के गिरोह में सुमन कुमार शर्मा, कुंदन कुमार वर्मा और अखिलेश वर्मा भी शामिल हैं. इसमें अखिलेश और सुमन ही लिंक बनाता है और इस लिंक को पांच-पांच हजार के बेच देते हैं. यह लिंक सिर्फ एक दिन ही काम करता है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि इसी लिंक को विभिन्न लोगों तक भेजते हैं और यह कहते हैं कि आपका yono app बंद हो गया. इस झांसे में जो लोग आते हैं, उनके खाते से रकम गायब कर देते हैं.

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो ना सिर्फ फर्जी लिंक बनाता है बल्कि इस लिंक को बेचता भी है. इसके साथ ही इस लिंक के जरिए ठगी भी करता है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने 20 लाख से अधिक की ठगी की है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड और बिहार में छापेमारी, डॉक्टर बताकर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

ठगी के पैसे से दोनों साइबर अपराधियों ने 13 लाख रुपये का ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड और 3 लाख रुपये का मोबाइल खरीदा है. इसके साथ ही दोनों शातिरों द्वारा ठगी के पैसे से पोर्टब्लेयर का भी सैर सपाटा किया है. साइबर डीएसपी संदीप सुमन और इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सूचना मिली है.

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गांडेय थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान पुनीडीह के रहने वाले सचिन कुमार वर्मा और मिथलेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया. दोनों अपराधियों ने तीन अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के गिरोह में सुमन कुमार शर्मा, कुंदन कुमार वर्मा और अखिलेश वर्मा भी शामिल हैं. इसमें अखिलेश और सुमन ही लिंक बनाता है और इस लिंक को पांच-पांच हजार के बेच देते हैं. यह लिंक सिर्फ एक दिन ही काम करता है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि इसी लिंक को विभिन्न लोगों तक भेजते हैं और यह कहते हैं कि आपका yono app बंद हो गया. इस झांसे में जो लोग आते हैं, उनके खाते से रकम गायब कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.