ETV Bharat / city

बासुकीनाथ बस स्टैंड पर आईआरबी जवानों की दबंगई, मारपीट में 7 दुकानदार घायल - दुमका की खबर

दुमका में आईआरबी जवानों की मारपीट में कई दुकानदार घायल हो गए हैं. जवानों पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप है. घटना में शामिल सभी जवानों की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी.

basukinath-bus-stand-in-dumka
basukinath-bus-stand-in-dumka
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 12:16 PM IST

दुमका: बासुकीनाथ मेला में आईआरबी जवानों ने दबंगई दिखाई है. खबर के अनुसार मंगलवार देर रात बासुकीनाथ बस स्टैंड (Basukinath Bus Stand) पहुंचे जवानों ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट की है. जवानों की मारपीट में 7 दुकानदार घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी (CHC Jarmundi) में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: - नशे में धुत दामाद से उलझना महंगा पड़ा, झगड़े में हो गई ससुर की मौत

शराब के नशे में थे जवान: स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट व हंगामा करने काले सभी जवान शराब के नशे में थे. मारपीट की इस घटना में दो महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गए. इस लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोगों को भी आईआरबी के जवानों ने लाठी लात घूंसा से बेरहमी से पिटाई कर दिया. लोगों के अनुसार नशे में धुत आईआरबी के जवान घटनास्थल से निकल भागे.

जवानों की होगी पहचान: मामले की जानकारी मिलने पर जरमुंडी पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने कहा कि आईआरबी के टीम के सीनियर पदाधिकारियों से बात की गई है कि परेड कराकर दोषी जवानों की पहचान की जाएगी, साथ ही उन कार्रवाई की भीअनुशंसा की जाएगी. जवानों की मारपीट में गीता देवी, कारु यादव, अमीत यादव, राजकुमार मिश्रा, ललिया देवी, सुमीत कुमार, अभिषेक यादव घायल हो गए हैं.

दुमका: बासुकीनाथ मेला में आईआरबी जवानों ने दबंगई दिखाई है. खबर के अनुसार मंगलवार देर रात बासुकीनाथ बस स्टैंड (Basukinath Bus Stand) पहुंचे जवानों ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट की है. जवानों की मारपीट में 7 दुकानदार घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी (CHC Jarmundi) में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: - नशे में धुत दामाद से उलझना महंगा पड़ा, झगड़े में हो गई ससुर की मौत

शराब के नशे में थे जवान: स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट व हंगामा करने काले सभी जवान शराब के नशे में थे. मारपीट की इस घटना में दो महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गए. इस लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोगों को भी आईआरबी के जवानों ने लाठी लात घूंसा से बेरहमी से पिटाई कर दिया. लोगों के अनुसार नशे में धुत आईआरबी के जवान घटनास्थल से निकल भागे.

जवानों की होगी पहचान: मामले की जानकारी मिलने पर जरमुंडी पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने कहा कि आईआरबी के टीम के सीनियर पदाधिकारियों से बात की गई है कि परेड कराकर दोषी जवानों की पहचान की जाएगी, साथ ही उन कार्रवाई की भीअनुशंसा की जाएगी. जवानों की मारपीट में गीता देवी, कारु यादव, अमीत यादव, राजकुमार मिश्रा, ललिया देवी, सुमीत कुमार, अभिषेक यादव घायल हो गए हैं.

Last Updated : Aug 17, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.