ETV Bharat / city

दुमका में छेड़खानी के आरोपी हेड मास्टर भेजा गया जेल, पॉक्सो एक्ट में दर्ज की गई प्राथमिकी - झारखंड न्यूज

दुमका में छेड़खानी के आरोपी हेड मास्टर को जेल भेज दिया गया है. रविवार को हेड मास्टर ने छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के बयान पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया था.

molestation in Dumka
दुमका में छेड़खानी के आरोपी हेड मास्टर भेजा गया जेल
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:37 PM IST

दुमकाः रविवार को दुमका सदर प्रखंड क्षेत्र में छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी मामला समाने आया. इस मामले में पुलिस ने स्कूल के हेड मास्टर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हेड मास्टर को सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःदुमका में छठी कक्षा की छात्रा से साथ हेड मास्टर ने किया छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया गया. इसके आधार पर प्रधानाध्यापक भारतीय दंड संहिता की धारा 354, एसटी-एससी एक्ट के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामलाः सदर प्रखंड क्षेत्र में छठी कक्षा की छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह जब पीड़ित छात्रा अपने कमरे में झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान हेड मास्टर उसके कमरे में आ गए और छेड़खानी करने लगे. हेड मास्टर की हरकत से पीड़ित छात्रा चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग गया. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुटे और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. पुलिस ने तत्काल आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार किया और कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.