ETV Bharat / state

रांची में फिर हुई चोरी की वारदात, 3 फ्लैट का ताला तोड़ लाखों उड़ा ले गए चोर - THEFT IN RANCHI

रांची में चोरों के हौसले बुलंद. चोरों ने इस बार सदर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है. तीन घरों में चोरी हुई है.

theft in Ranchi
रांची में तीन घरों में चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 6:15 PM IST

रांची: राजधानी रांची में चोर गिरोह के हौसले बढ़े हुए हैं. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेजिडेंसी के तीन फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों के गहने और रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

तीन फ्लैट्स में चोरी

राजधानी रांची में चोरों का उत्पादन लगातार जारी है. इस बार चोरों ने रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित पीतांबर रेजिडेंसी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पीतांबर रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 305, 401 और 402 में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले अमित कुमार के ससुर का देहांत हो गया था. जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

रांची में तीन घरों में चोरी (Etv Bharat)

अमित कुमार ने बताया कि उनके घर से 12 लाख के गहने और कुछ नगद पैसे चोर चुरा कर ले गए हैं. फ्लैट नंबर 305 और 402 में रहने वाले लोग अभी तक नहीं आ पाए हैं, इसलिए उनके यहां चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

तीनों फ्लैट का ताला तोड़ा

पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है. जब वह घर पहुंचे तो देखा अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. अलमीरा को चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया. अलमीरा में काफी कीमती गहने रखे गए थे. सबको चोर अपने साथ लेकर चले गए. अमित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

लगातार हो रही हैं चोरियां

आपको बता दें कि राजधानी रांची में चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है और खासकर बंद घरों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार को भी अज्ञात चोरों द्वारा रांची के बीआईटी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इससे पहले पुंदाग ओपी क्षेत्र के एकलव्य टावर में एक साथ चोरों ने पांच फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना कौन अंजाम दिया था.

सदर पुलिस जांच में जुटी

चोरी की वारदात की सूचना के बाद सदर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

रांची में नकाबपोश चोरों का आतंक: सामान के साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गए चोर, कुम्भ स्नान करने गया था परिवार

रांची डबल मर्डर केस: एके 47 मामले में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने रांची पुलिस से किया संपर्क

कोडरमा पुलिस ने 5 चोर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार, स्कूलों को बनाते थे निशाना

रांची: राजधानी रांची में चोर गिरोह के हौसले बढ़े हुए हैं. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेजिडेंसी के तीन फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों के गहने और रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

तीन फ्लैट्स में चोरी

राजधानी रांची में चोरों का उत्पादन लगातार जारी है. इस बार चोरों ने रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित पीतांबर रेजिडेंसी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पीतांबर रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 305, 401 और 402 में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले अमित कुमार के ससुर का देहांत हो गया था. जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

रांची में तीन घरों में चोरी (Etv Bharat)

अमित कुमार ने बताया कि उनके घर से 12 लाख के गहने और कुछ नगद पैसे चोर चुरा कर ले गए हैं. फ्लैट नंबर 305 और 402 में रहने वाले लोग अभी तक नहीं आ पाए हैं, इसलिए उनके यहां चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

तीनों फ्लैट का ताला तोड़ा

पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है. जब वह घर पहुंचे तो देखा अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. अलमीरा को चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया. अलमीरा में काफी कीमती गहने रखे गए थे. सबको चोर अपने साथ लेकर चले गए. अमित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

लगातार हो रही हैं चोरियां

आपको बता दें कि राजधानी रांची में चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है और खासकर बंद घरों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार को भी अज्ञात चोरों द्वारा रांची के बीआईटी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इससे पहले पुंदाग ओपी क्षेत्र के एकलव्य टावर में एक साथ चोरों ने पांच फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना कौन अंजाम दिया था.

सदर पुलिस जांच में जुटी

चोरी की वारदात की सूचना के बाद सदर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

रांची में नकाबपोश चोरों का आतंक: सामान के साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गए चोर, कुम्भ स्नान करने गया था परिवार

रांची डबल मर्डर केस: एके 47 मामले में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने रांची पुलिस से किया संपर्क

कोडरमा पुलिस ने 5 चोर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार, स्कूलों को बनाते थे निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.