धनबादः ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला में आए दिन लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार तो हद हो गयी कि ट्रैफिक जाम के कारण एक बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हो गयी है. परिजनों के मुताबिक आधे घंटे से अधिक एंबुलेंस जाम में फंसी रह गयी. एंबुलेंस को जाम से निकलवाने को लेकर वाहनो में सवार लोगों से झगड़ा भी हुआ लेकिन किसी ने एक ना सुनी.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, विरोध में लोगों ने जमुआ-गिरिडीह मार्ग पर लगाया जाम
धनबाद में जान लेता ट्रैफिक जाम
धनबाद में ट्रैफिक जाम के कारण मरीज की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार झरिया सतमोड़वा के रहने वाले गया प्रसाद चौधरी की पत्नी सावित्री देवी की तबीयत खराब थी. एंबुलेंस के जरिए वह अपनी पत्नी को स्थानीय निजी अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान झरिया बाटा मोड़ के पास काफी ट्रैफिक जाम था. ट्रैफिक जाम के कारण एंबुलेंस निकल नहीं पा रही थी. अन्य वाहनों को साइड देने के लिए मिन्नतें की गयीं, इसको लेकर दूसरे गाड़ी सवार से उनकी कहासुनी भी हो गयी. लेकिन किसी ने भी एंबुलेंस को निकलने के रास्ता नहीं दिया. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस इसी तरह ट्रैफिक जाम में फंसकर रह गयी. अंततः धीरे धीरे जाम समाप्त खत्म हुआ, एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने एंबुलेंस में आकर सावित्री देवी की जांच की. इसके बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.