धनबादः कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विधायक राज सिन्हा ने SNMMCH प्रबंधन को 5 बाइटेक मशीन सौंपी है. 10 और मशीनें विधायक ने मंगाई है, जिसे अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए सौंप दिया जाएगा. कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज डॉ यूके ओझा को मशीनें प्रदान करने के बाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीजों के इलाज में कठिनाई हो रही थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना को काबू करने के लिए एक बार फिर 3T पर जोर, सभी नगर निकाय क्षेत्र में RAT बूथ खोलने का निर्देश
उन्होंने कहा कि बाइटेक मशीन वेंटिलेटर से कहीं ज्यादा कारगार है. कूल 15 मशीनें मंगाई गई थी, लेकिन फिलहाल 5 ही उपलब्ध हो पायी है, जिसे अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए सौंप दिया गया है. शेष मशीनें भी बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगी, जिसे अस्पताल को सौंप दिया जाएगा.
मशीन की खासियत
डॉक्टर यूके ओझा ने बताया कि बाइटेक मशीन कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए काफी कारगार है. पूर्व में SNMMCH के डॉक्टर की ओर से इस मशीन की इलाज को लेकर पुष्टि की गई थी. कंपनी की ओर से अस्पताल में डेमोंस्ट्रेशन किया गया था. इस दौरान यह पाया गया कि मशीन काफी उम्दा किस्म की है और संक्रमित मरीजों के लिए लाभकारी भी. कोविड मरीजों का उपचार प्रभावी तरीके से इस मशीन से हो सकेगा. मशीन की खासियत है कि जनरल वार्ड में भी इसे लगाकर कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज किया जा सकेगा. डॉ ओझा ने बताया कि फोर्स के साथ यह मशीन फेफड़ों में ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करता है. इसके साथ फेफड़ों के अंदर भरे कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता है. यह मशीन दोनों तरह से काम करती है.