ETV Bharat / city

बाघमारा में हार के बाद भी महागठबंधन ने निकाला विजय जुलूस, किया शक्ति का प्रदर्शन - बाघमारा में जेएमएम का विजयी जुलूस

बाघमारा में महागठबंधन की हार के बाद भी कार्यकर्ताओं ने इलाके में विजयी जुलूस निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत जिंदाबाद के नारे के साथ स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो को अपनी शक्ति प्रदर्शन का अहसास कराया.

JMM winning procession
विजयी जुलूस
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

बाघमाराः झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद पार्टी की ओर से बाघमारा में विजयी जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस के बहाने महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. विजय जुलूस हरिना नेहरू चौक से शुरू होकर माटीगढ़ा स्थित दुर्गा मंदिर तक निकाला गया.

देखें पूरी खबर

विजय जुलूस में उत्साहित कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए. विजय जुलूस में सैकड़ों महिला, पुरुष, महागठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बाघमारा से जलेश्वर महतो सहित राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए.

जुलूस में बाघमारा को रंगदारी, आतंक, गुंडागर्दी से मुक्त कराने के नारे पूरे जोर शोर से लगाये गये. महागठबंधन का जुलूस माटीगढ़ा पहुंचने के बाद सभा किया गया. जिसमें महागठबंधन पार्टियों के लग्नदेव यादव, इंदल यादव, राहुल महतो, अजमूल अंसारी, वीरेंद्र पांडेय, कमला कुमारी, महादेव महतो, रंजीत महतो, सुनील रजक सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी के निशाने पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रहे.

सभी वक्ताओं ने कहा कि अब बाघमारा से विधायक की गुंडागर्दी समाप्त हो जाएगी. राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. राज्य में कानून भी स्थापित होगा. बाघमारा में कोलियरी पर विधायक अपना वर्चस्व स्थापित कर मजदूरों का शोषण करने का काम कर रहे हैं. आउटसोर्सिंग में काम करने वाले मजदूरों का पैसा खा रहे हैं. अब सभी को पूरा वेतन मिलेगा. कोई किसी मजदूर के पैसे को नहीं खा सकता.

ये भी पढ़ें- बोकारो: हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर JMM कार्यकर्ताओं में खुशी, जमकर मनाया जश्न

महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो चुनाव हार कर भी जीत गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जितना मिला है उससे साफ जाहिर है कि बाघमारा की जनता बदलाव चाहती है. अब दमन की राजनीति करने वाले विधायक का पतन किया होगा. रघुवर दास अब छत्तीसगढ़ जाएं, झारखंड की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वहीं, जुलूस के दौरान ट्रैफिक नियम का भी उलंघन हुआ है. दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए और एक बाइक पर तीन से चार लोग सवार दिखे.

बाघमाराः झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद पार्टी की ओर से बाघमारा में विजयी जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस के बहाने महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. विजय जुलूस हरिना नेहरू चौक से शुरू होकर माटीगढ़ा स्थित दुर्गा मंदिर तक निकाला गया.

देखें पूरी खबर

विजय जुलूस में उत्साहित कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए. विजय जुलूस में सैकड़ों महिला, पुरुष, महागठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बाघमारा से जलेश्वर महतो सहित राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए.

जुलूस में बाघमारा को रंगदारी, आतंक, गुंडागर्दी से मुक्त कराने के नारे पूरे जोर शोर से लगाये गये. महागठबंधन का जुलूस माटीगढ़ा पहुंचने के बाद सभा किया गया. जिसमें महागठबंधन पार्टियों के लग्नदेव यादव, इंदल यादव, राहुल महतो, अजमूल अंसारी, वीरेंद्र पांडेय, कमला कुमारी, महादेव महतो, रंजीत महतो, सुनील रजक सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी के निशाने पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रहे.

सभी वक्ताओं ने कहा कि अब बाघमारा से विधायक की गुंडागर्दी समाप्त हो जाएगी. राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. राज्य में कानून भी स्थापित होगा. बाघमारा में कोलियरी पर विधायक अपना वर्चस्व स्थापित कर मजदूरों का शोषण करने का काम कर रहे हैं. आउटसोर्सिंग में काम करने वाले मजदूरों का पैसा खा रहे हैं. अब सभी को पूरा वेतन मिलेगा. कोई किसी मजदूर के पैसे को नहीं खा सकता.

ये भी पढ़ें- बोकारो: हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर JMM कार्यकर्ताओं में खुशी, जमकर मनाया जश्न

महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो चुनाव हार कर भी जीत गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जितना मिला है उससे साफ जाहिर है कि बाघमारा की जनता बदलाव चाहती है. अब दमन की राजनीति करने वाले विधायक का पतन किया होगा. रघुवर दास अब छत्तीसगढ़ जाएं, झारखंड की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वहीं, जुलूस के दौरान ट्रैफिक नियम का भी उलंघन हुआ है. दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए और एक बाइक पर तीन से चार लोग सवार दिखे.

Intro:स्लग -- बाघमारा में महागठबंधन के विजय जुलिस के बहाने शक्ति प्रदर्शन
एंकर -- बाघमारा में महागठबंधन पार्टियों की ओर से विजय जुलूस संयुक्त रूप से निकाला गया।विजय जुलूस के बहाने महागठबंधन पार्टियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन का एहसास भाजपा विधायक ढूलु महतो को कराया।विजय जुलूस हरीना नेहरू चौक से प्रारंभ करते हुए माटिगढ़ स्थित दुर्गामंदिर में समाप्त किया गया।जुलूस हरीना,डुमरा,बाघमारा बाजार, बक्सपुरा, लुतीपहाडी अम्बेडकर चौक होते हुए माटिगढ़ लाया गया।विजय जुलूस में उत्साहित कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किये।विजय जुलूस में सेकड़ो महिला,पुरुष महागठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए।जुलूस में महागठबंधन के कॉग्रेश प्रत्यासी बाघमारा जलेश्वर महतो सहित राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जिंदाबाद करते हुए आगे बढ़ते रहे।जुलूस में बाघमारा को रंगदारी, आतंक,गुदागर्दी से मुक्त कराने के नारे पूरे जोर शोर से लगाया गया।महागठबंधन जुलूस माटिगढ़ पहुचने के बाद सभा किया गया।जिसमे महागठबंधन पार्टियों के लग्नदेव यादव,इंदल यादव,राहुल महतो,अजमूल अंसारी, वीरेंद्र पांडेय,कमला कुमारी,महादेव महतो,रंजीत महतो, सुनील रजक सहित दर्जनों वक्ताओ ने सम्बोधित किया।सभी के निशाने पर बाघमारा विधायक ढूलु महतो रहे।Body:वक्ताओ का कहना था कि अब बाघमारा से विधायक की गुंडागर्दी को समाप्त किया जायेगा।राज्य में हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है।राज्य में कानून का राज्य स्थापित होगा।बाघमारा में कोलयरीयो पर विधायक ने अपना वर्चस्व स्थापित कर मजदूरों का शोषण करने का काम कर रहे है।आउटसोर्सिंग में काम करने वाले मजदूरों का पैसा खा रहे है।अब सभी को पूरा वेतन मिलेगा।कोई किसी मजदूर के पैसे को नही खा सकता।यहां से पलायन कर गए युवकों को यही काम मिलेगा।गुंडा प्रखण्ड से फिर एक बार बाघमारा को गांधी प्रखण्ड बनाया जाएगा।महागठबंधन के प्रत्यासी जलेश्वर महतो के चुनाव हार कर भी जीत गए है।जितना जन समर्थन मिला वह साबित कर दिया कि बदलाव बाघमारा की जनता चाहती है।अब दमन की राजनीति करने वाले विधायक का पतन किया जाएगा।रघुवर दास अब छत्तीसगढ़ जाए झारखंड की जनता ने उन्हें नकार दिया है।
(जुलूस में ट्रैफिक नियम का नही हुआ पालन)विजय जुलूस में शामिल होने वाले दर्जनों बाइक में सवार कार्यकर्ता बिना हेलमेट के शामिल हुए।कई बाइको में दो की जगह तीन तीन लोग बैठे रहे।
बाइट -- लग्नदेव यादव(कॉग्रेश नेता)
बाइट -- अजमूल अंसारी(जेएमएम नेता)
Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.