धनबाद: लॉकडाउन के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह गृहणी की भूमिका में नजर आ रही हैं. वह खुद से खाना बनाकर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही हैं. कार्यकर्ता भी उनके इस कार्य में हाथ बंटा रहे हैं. झारखंड विधानसभा में झरिया की समस्याओं को रखने वाली विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह लॉकडाउन के दौरान गृहणी की तरह खाना बनाने में जुटी है.
कोई भी भूखा न रहे, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. इन दिनों वह खुद से खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है. उनके कार्यकर्ता भी इस नेक कार्य मे अपना हाथ बंटा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि ऐसी आपदा आने पर लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमारा निरंतर यह प्रयास है कि लोगों की परेशानी को कम कर सके.
ये भी पढ़ें: पांच अप्रैल को दीप जलाकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है : पीएम मोदी
इसके साथ ही सरकार भी इस दिशा में कई प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाभुकों को दो महीने का एकमुश्त राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही जिन्होंने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है. उनकी भी एक सूची तैयार कर राशन मुहैया कराई जाएगी. यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं या सीओ से भी अपनी बात रख सकते हैं. उनकी समस्याओं का यथा सीघ्र निदान किया जाएगा.